Advertisement

टैरिफ के 'ट्रैप' में भारत के भी किसान? अमेरिकी खेतिहरों के लिए ट्रंप का अभियान किनकी मुश्किलें बढ़ाएगा

ट्रंप ने अपने देश के किसानों को महान बताया तो मैसेज भारत तक आया. ट्रंप ने अपने देश के किसानों से पैदावार बढ़ाने की अपील की है. क्योंकि वह बाहर से अमेरिका आने वाले एग्री प्रोडक्ट पर टैरिफ बढ़ाने जा रहे हैं. ट्रंप के इस कदम का भारत पर क्या असर होगा. क्या मेक्सिको-कनाडा के साथ ट्रंप के टैरिफ वॉर का असर भारत पर भी पड़ेगा?

ट्रंप ने बाहर से आने वाले कृषि उत्पादों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की है. ट्रंप ने बाहर से आने वाले कृषि उत्पादों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तीन ऐसे फैसले लिए हैं जिनका यूं तो संबंध दूसरों से देशों से हैं लेकिन देर-सबेर भारत भी इसके असर से अछूता नहीं रहने वाला है. पहले  राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तीन फैसले क्या हैं इसे जानना जरूरी है. ट्रंप के जिस फैसले से भारत पर सीधे असर पड़ सकता है वो है कृषि उत्पादों पर टैरिफ लगाने का फैसला

Advertisement

ट्रंप ने अपने देश के किसानों को संबोधित करते हुए उन्हें अमेरिका का महान किसान बताया है. ट्रंप ने किसानों से कहा है कि वे भारी मात्रा में कृषि उत्पाद बनाना और पैदा करना शुरू कर दें. क्योंकि अगले महीने 2 अप्रैल से बाहर से आने वाले प्रोडक्ट पर टैरिफ बढ़ाया जाएगा. गौरतलब है कि ट्रंप का ये बयान कृषि क्षेत्र में अमेरिका को आत्मनिर्भर बनाने के इरादे से दिया गया है.

1.अगर एग्री प्रोडक्ट पर टैरिफ बढ़ाते हैं ट्रंप...

अगर ट्रंप बाहर से आने वाले कृषि उत्पाद पर टैरिफ बढ़ा देते हैं तो ये प्रोडक्ट अमेरिका में महंगे हो जाएंगे. जिससे अमेरिका में इनका उपयोग और उपभोग प्रभावित हो जाएगा. गौरतलब है कि ट्रंप कई बार हाई टैरिफ के लिए भारत की आलोचना कर चुके हैं और पीएम मोदी के साथ इस मुद्दे को भी उठा चुके हैं.

Advertisement

बता दें कि अमेरिका भारत को बड़ी मात्रा में कृषि उत्पादों का निर्यात करता है. भारत अमेरिका को बासमती चावल, शुगर, कॉटन, मसाला और चाय जैसे कृषि उत्पाद निर्यात करता है. 

अगर अमेरिका बाहर से आने वाले कृषि उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाता है, तो भारत का बासमती चावल, मसाले और चाय अमेरिका में महंगे हो जाएंगे. इसका ये असर हो सकता है कि अमेरिकी व्यापारी इन प्रोडक्ट को भारत से मंगाना कम कर दें अथवा बंद कर दें. 

भारत के सामने दिक्कत यह है कि अमेरिका भारत के एग्री प्रोडक्ट का बड़ा बाजार है. 

2023-24 के दौरान अमेरिका को भारत का कृषि निर्यात 5.19 बिलियन डॉलर से अधिक रहा, जो पिछले वर्ष के 5.22 बिलियन डॉलर से थोड़ा कम है. 

भारत ने अप्रैल-जुलाई 2024 के दौरान अमेरिका को 90,568 टन बासमती चावल निर्यात किया गया, जिसकी कीमत 116.14 मिलियन अमेरिकी डॉलर थी. यह पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 42% के इजाफे को दिखाता है. अमेरिका भारत के बासमती चावल का चौथा बड़ा खरीदार है.
हालांकि भारत अमेरिका से बड़ी मात्रा में एग्री प्रोडक्ट और सूखे मेवे, फल भी मंगाता है. 2023 में ये आंकड़ा 1.84 अरब डॉलर था. इस लिहाज से अगर भारत भी अगर इन प्रोडक्ट पर जवाबी टैरिफ बढ़ाता है तो इससे ये उत्पाद भारत के बाजार में महंगे हो सकते हैं. 

Advertisement

गौरतलब है कि टैरिफ व्यापार संरक्षण का एकतरफा हथियार नहीं है. इससे अमेरिका को भी महंगाई का सामना करना पड़ेगा. 

2. मेक्सिको और कनाडा पर ट्रंप ने बढ़ाए टैरिफ

ट्रंप ने दूसरे फैसले के तहत अपने दो पड़ोसियों मेक्सिको और कनाडा पर टैरिफ बहुत बढ़ा दिया है. अब इन देशों से सामान मंगाने पर 25 फीसदी टैरिफ देना पड़ेगा. यानी कि अगर अमेरिका का कोई व्यापारी कनाडा अथवा मेक्सिको से 100 रुपये का सामान आयात करता है तो उसे 25 रुपये अतिरिक्त देना पड़ेगा. यही 25 रुपये टैरिफ है. 

इसकी वजह से अमेरिकी व्यापारियों को इन दोनों ही देशों से सामान आयात करना महंगा पड़ेगा और इसकी वजह से अमेरिका में आयात की जाने वाली चीजें महंगी हो जाएंगी. 

यूं तो ये तो देशों के बीच व्यापार का मामला है लेकिन अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में सभी देश एक दूसरे से जुड़े होते हैं. हालांकि ट्रंप का ये कदम भारत के लिए अवसर हो सकता है.

मेक्सिको और कनाडा अमेरिका को ऑटोमोबाइल, ऑटो पार्ट्स, मशीनरी, ऊर्जा उत्पाद (तेल और गैस) और कृषि वस्तुओं जैसे सामान की आपूर्ति करते हैं. टैरिफ लगने से ये सामान अमेरिकी बाजार में महंगे हो जाएंगे. इसका एक नतीजा यह भी होगा कि अमेरिकी बाजार में भारतीय प्रोडक्ट अधिक कॉम्पीटिटिव हो जाएंगे. 

Advertisement

अमेरिका भारत के ऑटो कॉम्पोनेंट का एक बड़ा बाजार है. यदि मेक्सिकन ऑटो पार्ट्स अमेरिका में महंगे हो जाते हैं तो भारत बड़ा हिस्सा हासिल कर सकता है. 

हालांकि, भारत को भी सावधान रहना होगा, क्योंकि ट्रंप ने "रेसिप्रोकल टैरिफ" की बात की है, यानी अगर भारत अमेरिकी वस्तुओं पर ऊंचे शुल्क लगाता है, तो अमेरिका जवाबी कार्रवाई कर सकता है. 

3. अमेरिका ने यूरोप को रोकी सैन्य मदद 

ओवल ऑफिस में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ बकझक के बाद अमेरिकी सदर डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को मिलने वाली अमेरिकी सैन्य सहायता पर रोक लगा दी है. अमेरिकी इमदाद (चंदा) के बगैर यूक्रेन कितने देर तक रूस के सामने टिक पाएगा ये देखना दिलचस्प होगा. लेकिन सवाल है कि इस जंग से भारत कैसे प्रभावित होगा. 

ट्रंप के इस फैसले से रूस को रणनीतिक बढ़त मिल सकती है, हालांकि यूरोप ने यूक्रेन को मदद देने का ऐलान किया है, लेकिन फौरी तौर पर ट्रंप के इस फैसले से दुनिया भर में एनर्जी और फूड सप्लाई चेन प्रभावित हो सकता है.

अगर यूक्रेन-रूस वॉर खात्मे की ओर बढ़ता है तो यूरोप में एनर्जी और गैस सप्लाई में स्थिरता आ सकती है. इसके अलावा यूक्रेन एक प्रमुख अनाज निर्यातक है, इसे दुनिया का 'ब्रेडबास्केट' कहते हैं.  युद्ध के कारण पहले ही यूरोप में खाद्य कीमतों में उछाल आया है. युद्ध की समाप्ति महंगाई से जूझ रहे यूरोप के राहत की खबर ला सकती है. 

Advertisement

गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से चल रहे युद्ध में भारत हमेशा से शांति का पक्षधर रहा है. भारत ने कहा है कि वह इस मामले में तटस्थ नहीं है बल्कि शांति चाहता है. 

अगर ट्रंप के मदद रोकने के बाद रूस इस जंग में भारी पड़ता है तो रूस के जंगी खर्चे कम होंगे, उसकी इकोनॉमी सुधर सकती है. इसका भारत के लिए इसका फायदा ये होगा कि भारत को रूस से सस्ता कच्चा तेल हथियार, उर्वरक, और ऊर्जा संसाधन मिलते रहेंगे. रूस की मजबूत स्थिति भारत के लिए ऊर्जा और रक्षा क्षेत्र में एक भरोसेमंद सहयोगी जैसी रहेगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement