
हरियाणा के नूंह-मेवात में हुई हिंसा पर अब विदेश से भी प्रतिक्रिया आने लगी है. अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट ने हिंसक झड़पों पर बयान जारी करते हुए दोनों-पक्षों से शांति की अपील की है. अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा,'जाहिर तौर पर हमेशा की तरह अमेरिका शांति की अपील करता है और दोनों पक्षों से हिंसक कार्य ना करने की अपील करता है.
दरअसल, नूंह में हिंदू संगठनों ने हर साल की तरह इस बार भी बृजमंडल यात्रा निकालने का ऐलान किया था. प्रशासन से इसकी इजाजत भी ली गई थी. बृजमंडल यात्रा के दौरान इस पर पथराव हो गया था. देखते ही देखते यह हिंसा में बदल गया. सैकड़ों कारों को आग लगा दी गई. साइबर थाने पर भी हमला किया गया.
मंदिर में बंधक बन गए थे सैकड़ों लोग
फायरिंग भी हुई. इसके अलावा एक मंदिर में सैकड़ों लोगों को बंधक बनाया गया. पुलिस की दखल के बाद लोगों को वहां से निकाला गया. पुलिस पर भी हमला हुआ. नूंह के बाद सोहना में भी पथराव और फायरिंग हुई. वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया.
गुरुग्राम तक पहुंच गई थी हिंसा की आग
मेवात-नूंह में शुरू हुई हिंसा गुरुग्राम तक पहुंच गई थी. भीड़ ने यहां मस्जिद पर हमला करके मौलवी की हत्या कर दी. इतना ही नहीं दुकानों को भी आग के हवाले किया गया था. इस हिंसा पर काबू पाने के लिए अर्धसैनिक बलों की 20 टुकड़ियों को तैनात किया गया था. नूंह, पलवल, मानेसर, सोहाना और पटौदी में इंटरनेट बंद कर दिया गया.
हरियाणा के 11 जिलों में जारी किया अलर्ट
अब स्थिति काबू में बताई जा रही है. RAF ने कई जगहों पर फ्लैग मार्च निकाला. हिंसा के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने आज देशव्यापी प्रदर्शन बुलाया है. उधर, हरियाणा में हिंसा को देखते हुए यूपी के 11 जिलों मे अलर्ट है. राजस्थान मे भरतपुर के बाद अब अलवर में धारा 144 लागू कर दी गई थी.