
अमेरिका ने भारतीय यात्रियों के लिए 2.5 लाख अतिरिक्त वीजा स्लॉट्स जारी करने का ऐलान किया है. इस अहम फैसले से भारतीय नागरिकों को पर्यटन, रोजगार और शिक्षा के लिए अमेरिका जाने में आसानी होगी. अमेरिकी मिशन ने कहा कि ये नए स्लॉट्स भारतीय कैंडिडेट्स को समय पर इंटरव्यू लेने में मदद करेंगे, जो कि भारत-अमेरिका संबंधों की रीढ़ हैं.
अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने इस मौके पर कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडेन ने वीजा प्रोसेस को सुधारने और तेजी लाने का लक्ष्य रखा था और मुझे गर्व है कि हम इस वादे को पूरा कर पाए हैं. हमारी कॉन्सुलर टीम्स एम्बेसी और चार कॉन्सुलेट्स इस पर लगातार काम कर रही हैं, ताकि बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके.”
यह भी पढ़ें: अमेरिका में चक्रवाती तूफान हेलेन से 50 से ज्यादा लोगों की मौत, मेक्सिको में 'जॉन' का कहर
12 लाख से ज्यादा लोग कर चुके अमेरिका की यात्रा
2024 में अब तक 12 लाख से ज्यादा भारतीय अमेरिका की यात्रा कर चुके हैं, जो 2023 के समान अवधि की तुलना में 35 फीसदी ज्यादा है. अमेरिकी मिशन ने लगातार दूसरे वर्ष एक मिलियन से ज्यादा नॉन-इमीग्रेंट वीजा एप्लिकेशन को पार कर लिया है. अमेरिकी एंबेसी ने कहा, "इस गर्मी में छात्र वीजा सीजन के दौरान, हमने रिकॉर्ड संख्या में वीजा प्रोसेस किए और सभी फर्स्ट-टाइम कैंडिडेट्स को हमारे पांच कॉन्सुलर सेक्शन में समय पर अपॉइंटमेंट मिल सके."
यह भी पढ़ें: भारत को मिले UNSC की स्थायी सदस्यता, अमेरिका के बाद खुलकर सपोर्ट में आए ये भी देश
2023 में 1.4 लाख वीजा जारी किए गए
अमेरिकी मिशन ने कहा कि वे अब परिवारों को जोड़ने, व्यवसायों को जोड़ने और पर्यटन को सुगम बनाने पर फोकस कर रहे हैं. कम से कम 60 लाख भारतीयों के पास पहले से ही नॉन-इमीग्रेंट वीजा है, और मिशन प्रतिदिन हजारों और वीजा जारी कर रहा है. 2023 में अमेरिकी मिशन ने भारतीय छात्रों को 1.4 लाख से अधिक वीजा जारी किए, जो किसी भी अन्य देश की तुलना में सबसे ज्यादा है. यह आंकड़ा तीसरे साल के लिए एक नया कीर्तिमान स्थापित करता है.