Advertisement

मैं उनके बारे में ज्यादा नहीं जानती...पर हम उन्हें भारत आने का देंगे न्योता, बोलीं- उषा वेंस की दादी

अमेरिकी उपराष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार जेडी वेंस की पत्नी उषा चिलुकुरी वेंस की दादी प्रोफेसर सी. संथम्मा का कहना है कि मुझे उनके जन्म के बारे में भी ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन मुझे पता है कि वह मेरे पति के भाई के बेटे की बेटी हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हम उन्होंने भारत आने के लिए आमंत्रित करेंगे.

उषा चिलुकुरी की दादी सी. संथम्मा. (Photo Source @social media) उषा चिलुकुरी की दादी सी. संथम्मा. (Photo Source @social media)
aajtak.in
  • विशाखापट्टनम,
  • 19 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 5:02 AM IST

अमेरिकी उपराष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार जेडी वेंस की पत्नी उषा चिलुकुरी वेंस की दादी प्रोफेसर सी. संथम्मा कहती है कि वह मेरे पति की रिश्तेदार हैं. मेरे पति के भाई हैं, सबसे बड़े भाई के चार बच्चे हैं और उषा उनमें से किसी एक की बेटी हैं. मुझे उनके जन्म के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. 

आंध्र प्रदेश  के विशाखापट्टनम में  रहने वाली उनकी 96 वर्षीय दादी सी. संथम्मा जो कि फिजिक्स की प्रोफेसर हैं. उन्होंने कहा कि वह मेरे पति की रिश्तेदार हैं, मेरे पति के पांच भाई थे. सबसे बड़े भाई के चार बच्चे हैं और उषा उनमें से किसी एक की बेटी हैं... मुझे उनके जन्म के बारे में भी ज्यादा जानकारी नहीं है. उनका जन्म अमेरिका में हुआ होगा. मुझे ठीक से नहीं पता, लेकिन मुझे पता है कि वह मेरे पति के भाई के बेटे की बेटी हैं.

Advertisement

उन्होंने यह भी कहा कि मेरा उनसे कोई संपर्क नहीं है. मैंने उसके बारे में बहुत ज्यादा नहीं सुना है . मैंने उन्हें कभी नहीं देखा है. मैं उसके बारे में कुछ जानने के लिए आ रही हूं... वह  एक भारतीय है और उन्हें भारत-भारतीयों की भावनाओं के बारे में नहीं भूलना चाहिए,  अगर कोई गलती है तो उसे ठीक किया जा सकता है. यदि कानून के किसी भी बिंदु को शामिल किया जाना है, तो वह अपने कार्यालय में उनका उपयोग कर सकती है. जिससे भारतीय लोगों को फायदा हो.

'हम करेंगे उन्हें आमंत्रित'

उन्होंने आगे कहा कि हम लोग एक बार इकट्ठा हो सकते हैं और फिर थोड़े वक्त के लिए उन्हें आमंत्रित कर सकते हैं ताकि हम लोग उसे देख सकें. उन्हें वक्त मिलना चाहिए और उन्हें यहां आना चाहिए. हम आमंत्रित कर सकते हैं, लेकिन यहां आना ना आना उनकी इच्छा है...

Advertisement

जेडी वेंस हैं रिपब्लिक उपराष्ट्रपति उम्मीदवार

बता दें कि बीते  सोमवार को रिपब्लिकन पार्टी के कन्वेंशन में डोनाल्ड ट्रंप को आधिकारिक रूप से रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना गया. इसके साथ ही ट्रंप ने ओहायो के सीनेटर जेडी वेंस को पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार भी चुना. इसके बाद उनकी पत्नी उषा वेंस का इंडिया कनेक्शन उभरकर सामने आया था. साथ ही इस चुनाव में दोनों पार्टियों की ओर से एक  बड़ा इंडिया कनेक्शन सामने आया है.

रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जेडी वेंस (JD Vance) की पत्नी उषा चिलुकुरी (Usha Chilukuri) भारतीय मूल की है.वह सैन फ्रांसिस्को की एक वरिष्ठ वकील है. उषा के माता-पिता आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के पमारू गांव के रहने वाले हैं.

उषा ने येल यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री की पढ़ाई की और बाद में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से मॉर्डन हिस्ट्री में मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की. येल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान ही उनकी मुलाकात जेडी वैंस से हुई और दोनों ने बाद में 2014 में शादी कर ली. उषा और वेंस ने केंटकी में हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की थी. दोनों के तीन बच्चे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement