Advertisement

Almora Bus Accident: अल्मोड़ा में खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, अब तक 36 लोगों की मौत, 4 घायल किए गए एयरलिफ्ट

Uttarakhand Almora Bus Accident Today: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में यात्रिओं से भरी बस के साथ हादसा हो गया है. मार्चुला इलाके के पास यात्रियों से भरी बस के खाई में गिर गई. अब तक इस हादसे में करीब 36 लोगों के मारे जाने की खबर है.

अल्मोड़ा बस हादसा अल्मोड़ा बस हादसा
अंकित शर्मा
  • अल्मोड़ा,
  • 04 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

उत्तराखंड (Uttarakhand) के अल्मोड़ा में यात्रियों से भरी बस के साथ बड़ा हादसा हो गया है. मार्चुला इलाके के पास यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई. हादसे के बाद अल्मोड़ा के एसएसपी मौके पर पहुंचे. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एसडीआरएफ की तीन टीमें हादसे वाली जगह पर पहुंची हैं और बचाव अभियान चल रहा है. अब तक हादसे में 36 लोगों के मारे जाने की खबर है. जानकारी के मुताबिक, यह हादसा अल्मोड़ा के थाना सल्ट मार्चुला क्षेत्र के पास हादसा हुआ है. एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि घटना में जो लोग घायल हुए हैं, उन्हें नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है.

Advertisement

बता दें कि हादसे में घायल 4 यात्रियों को एयरलिफ्ट किया गया है. इसमें से 3 घायलों को AIIMS ऋषिकेश और एक घायल को हल्द्वानी इलाज के लिए भेजा गया है. 

बस में सवार थे 40 यात्री

एजेंसी के मुताबिक, एक सीनियर अधिकारी ने यह जानकारी दी है. जिला मजिस्ट्रेट आलोक कुमार पांडे ने बताया कि बस गढ़वाल से कुमाऊं जा रही थी, तभी अल्मोड़ा के मर्चुला में यह हादसा हुआ. पांडे ने बताया कि बस में करीब 40 यात्री सवार थे. उन्होंने बताया कि पुलिस और SDRF के जवान तलाशी और बचाव अभियान शुरू करने के लिए मौके पर पहुंच गए हैं. 

वहीं, हादसे के बाद ही पहुंचे अल्मोड़ा के एसपी देवेंद्र पिंचा ने पहले ही कहा था कि हादसे में मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लोगों को बचाने के लिये प्रशासन जुटा हुआ है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Tour Package: नैनीताल-अल्मोड़ा सहित 7 जगहों पर घूमने के लिए बुक करें ये पैकेज, 11 दिन की होगी ट्रिप, जानें खर्च

राष्ट्रपति ने जताया दुख 

भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा, "उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक सड़क दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों सहित कई लोगों की मृत्यु का समाचार हृदय विदारक है. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहन संवेदनाएं व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.

PM ने किया ऐलान

पीएम नरेंद्र मोदी ने अल्मोड़ा हादसे में मारे गए हर व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. इसके साथ ही पीएम ऑफिस के हैंडल से किए गए सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया है कि घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे.

हादसे पर CM ने जताया दुख 

हादसे पर दुख जताते हुए सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ, जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं." 

मुख्यमंत्री ने आगे लिखा कि घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन और SDRF की टीमें घायलों को निकालकर उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने हेतु तेजी से कार्य कर रही हैं. आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी निर्देश दिए हैं.

Advertisement

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा, "उत्तराखंड के अल्मोड़ा में भीषण सड़क हादसे में कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. सभी शोक-संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं. प्रशासन से अपेक्षा है कि वो सभी पीड़ित परिवारों को पूरा समर्थन दें. कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वो राहत और बचाव कार्य में हर संभव सहयोग करें."

केजरीवाल ने की कार्यकर्ताओं से अपील

हादसे पर अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "बेहद हृदयविदारक दुर्घटना है. ईश्वर सभी दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें और उनके परिवार को हिम्मत दें. उत्तराखंड में इस इलाके के अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से मैं अपील करता हूं कि प्रशासन के साथ मिलकर घायलों और पीड़ितों की हर संभव मदद करें."

मुआवजे और निलंबन का आदेश

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने का निर्देश दिया है. सीएम ने मृतक परिजनों को 4-4 लाख रूपये और घायलों को 1-1  लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए गए हैं.
 

(संजय सिंह के इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement