Advertisement

उत्तराखंड में जल्द हो सकता है कैबिनेट विस्तार, मंत्री प्रेम अग्रवाल के इस्तीफे के बाद बढ़ी हलचल

उत्तराखंड के मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल के इस्तीफे ने राज्य में संभावित कैबिनेट विस्तार की अटकलों को बढ़ा दिया है. उनके इस्तीफे के बाद कैबिनेट में रिक्तियों की संख्या पांच हो गई है. अग्रवाल की विवादित टिप्पणियों के बाद उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे, जिसके चलते उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ा.

पुष्कर सिंह धामी, प्रेम चंद अग्रवाल पुष्कर सिंह धामी, प्रेम चंद अग्रवाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:32 PM IST

उत्तराखंड के मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल के इस्तीफे ने राज्य में संभावित कैबिनेट विस्तार की अटकलों को और तेज कर दिया है. प्रेम अग्रवाल के इस्तीफे के बाद राज्य कैबिनेट में रिक्तियों की संख्या पांच हो गई है. वित्त और संसदीय कार्य जैसे महत्वपूर्ण विभागों को संभालने वाले अग्रवाल ने रविवार को इस्तीफा दे दिया. उनकी "आपत्तिजनक" टिप्पणियों के बाद उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज हो गए थे.

Advertisement

2022 में जब बीजेपी ने उत्तराखंड में लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए सत्ता संभाली, तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत 9 मंत्री शपथ लिए थे. संवैधानिक प्रावधानों के मुताबिक, उत्तराखंड कैबिनेट में अधिकतम 12 मंत्री हो सकते हैं. अप्रैल 2023 में सामाजिक कल्याण और परिवहन मंत्री चंदन राम दास के निधन के बाद कैबिनेट का आकार आठ हो गया था, जो प्रेम अग्रवाल के इस्तीफे के बाद अब सात पर आ चुका है.

यह भी पढ़ें: हिंदू महीने के साथ जारी होंगे उत्तराखंड के सरकारी आदेश, CM धामी का फैसला

कई मंत्रियों के पास एक से ज्यादा विभाग

सूत्रों के मुताबिक, कई मंत्रियों के पास एक से अधिक विभागों का प्रभार हैं, जिससे कार्यभार बढ़ गया है. ऐसे में कैबिनेट विस्तार की आवश्यकताएं बढ़ गई हैं. उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने हाल ही में मुख्यमंत्री से बातचीत की और सहमति बनी कि कैबिनेट विस्तार का समय अनुकूल है.

Advertisement

प्रेम अग्रवाल की विवादित टिप्पणियों पर विवाद के बाद मुख्यमंत्री धामी नई दिल्ली जाकर केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की. सीएम धामी के नई दिल्ली से लौटने के कुछ ही दिन बाद, अग्रवाल ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को सौंप दिया, जिसे राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह को भेज दिया गया.

उत्तराखंड में जल्द हो सकता है कैबिनेट विस्तार

सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री धामी कैबिनेट विस्तार से पहले पार्टी के केंद्रीय नेताओं की राय जानने के लिए फिर से दिल्ली जा सकते हैं. माना जा रहा है कि वह मंगलवार को पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात कर सकते हैं. सोमवार को राज्यपाल से धामी की मुलाकात ने संभावित कैबिनेट विस्तार या फेरबदल की संभावनाओं को और बल दिया है.

यह भी पढ़ें: चार धाम यात्रा से पहले उत्तराखंड में राजनीतिक तकरार, केदारनाथ में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर उठी बैन की मांग

इस बीच, प्रेम अग्रवाल ने सोमवार को यहां यमुना कॉलोनी स्थित अपने सरकारी आवास को खाली कर दिया. अग्रवाल के समुदाय वाले अनेक लोगों ने दुकानें बंद कर धरना प्रदर्शन किया. प्रेम अग्रवाल ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की और उन्हें दुकानें खोलने और विकसित उत्तराखंड निर्माण में योगदान देने की अपील की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement