Advertisement

उत्तराखंडः वन दारोगा भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा में भी धांधली, STF को मिला UP और दिल्ली कनेक्शन का लिंक

उत्तराखंड में वन दारोगा की भर्ती को लेकर कराई गई ऑनलाइन परीक्षा में गड़बड़ी सामने आई है. प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. सीएम ने कहा है कि परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

अंकित शर्मा
  • देहरादून,
  • 05 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:47 AM IST

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने ऑनलाइन वन दारोगा भर्ती की जांच कराने के लिए पुलिस महानिदेशक को निर्देश किया था. डीजीपी ने इस मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी. इसके बाद उत्तराखंड एसटीएफ ने परीक्षा में धांधली की पुष्टि होने पर वन दारोगा ऑनलाइन 2021 परीक्षा में रविवार को केस दर्ज किया है.

मुख्यमंत्री ने जीरो टॉलरेंस ऑन करप्शन की नीति से कोई समझौता न करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में यदि कोई अनियमितता है तो इसमें संलिप्त लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी. कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा. अपने प्रदेश के ईमानदार और परिश्रमी युवाओं के साथ सरकार अन्याय नहीं होने देगी.

Advertisement

एसटीएफ ने कहा है कि वन दारोगा के पदों पर भर्ती परीक्षा 16 सितंबर 2021 से 25 सितंबर 2021 के बीच 18 शिफ्ट में ऑनलाइन हुई थी. इसमें कुल 316 पदों पर भर्ती होनी थी. इस मामले में अनियमितता की पुष्टि हुई है. जांच के बाद साइबर थाना देहरादून में केस दर्ज किया गया है. प्राथमिक रूप से कुछ छात्रों को चिह्नित भी किया गया है. कुछ नकल माफियाओं  को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ भी चल रही है.

प्राथमिक जांच में कई लोग मिले संदिग्ध

इस परीक्षा का आयोजन कराने वाली एजेंसी M/S NSEIT Limited की  संलिप्तता के साक्ष्य प्राथमिक जांच  में सामने आए हैं. कुछ प्राइवेट इंस्टीट्यूट जहां पर परीक्षा हुई, उनको भी चिह्नित कर लिया गया है. ऑनलाइन नकल माफिया गैंग में हरिद्वार देहात, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के लोग शामिल पाए जाने के संकेत मिले हैं. ऑनलाइन परीक्षा कराने वाली एजेंसी के कुछ लोग, कक्ष निरीक्षक व परीक्षा से जुड़े कुछ लोग जांच में संदिग्ध मिले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement