Advertisement

42 मीटर वर्टिकल ड्रिलिंग पूरी, 12 रैट माइनर्स ने भी 5 मीटर मलबा निकाला...पढ़ें- उत्तरकाशी सुरंग के ताजा अपडेट

उत्तरकाशी में 12 नवंबर को निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढह गया था. इसके चलते सुरंग में काम कर रहे 41 मजदूर अंदर फंस गए थे. इन्हें निकालने के लिए पिछले 16 दिन से रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है.

उत्तरकाशी में मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी उत्तरकाशी में मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी
ओंकार बहुगुणा
  • उत्तरकाशी,
  • 28 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:32 AM IST

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए जद्दोजहद जारी है. हॉरिजेंटल ड्रिलिंग कर रही अमेरिकी ऑगर मशीन के फेल हो जाने के बाद सोमवार को रैट होल माइनिंग एक्सपर्ट को खुदाई के लिए बुलाया गया है. इसके अलावा सुरंग के ऊपर से वर्टिकल ड्रिलिंग की जा रही है. बताया जा रहा है कि 12 रैट माइनर्स की टीम ने अब तक करीब 4 से 5 मीटर खुदाई की है. इसके अलावा सुरंग के ऊपर से हो रही वर्टिकल ड्रिलिंग भी 42 मीटर हो चुकी है. मजदूरों को ऊपर से रेस्क्यू करने के लिए कुल 86 मीटर खुदाई की जरूरत है. 

Advertisement

उत्तरकाशी में 12 नवंबर को निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढह गया था. इसके चलते सुरंग में काम कर रहे 41 मजदूर अंदर फंस गए थे. मजदूरों को निकालने के लिए अमेरिकी ऑगर मशीन से खुदाई की गई थी. इस मशीन सुरंग में ड्रिलिंग करके 800 मिमी मीटर व्यास का पाइप डाला जा रहा है. लेकिन ये मशीन करीब 48 मीटर की खुदाई करने के बाद मलबे में फंस गई थी. इसके बाद मशीन को काटकर बाहर निकाला गया. 

दो प्लान पर एक साथ काम कर रही टीमें

इसके बाद अधिकारियों ने मैन्युअल ड्रिलिंग कराने का फैसला किया. अब रैट माइनर्स हॉरिजेंटल ड्रिलिंग कर रहे हैं. रैट माइनर्स अंदर जाकर खुदाई कर रहे हैं, ये लोग अपने साथ गैस कटर भी लेकर गए हैं, ताकि मलबे में लोहे के गार्डर जैसे सामान मिलने पर उन्हें काटकर निकाला जा सके. रविवार से शुरू हुई वर्टिकल ड्रिलिंग पहले ही 42 मीटर की गहराई तक पहुंच चुकी है. इसके गुरुवार तक पूरा होने की संभावना है. रेस्क्यू दल टनल के ऊपर से 1 मीटर चौड़ा रास्ता बना रहे हैं, जिनसे मजदूरों को बाहर निकाला जाएगा. 

Advertisement

उधर, हॉरिजेंटल ड्रिलिंग के लिए दो प्राइवेट कंपनियों की दो टीमों को लगाया है. एक टीम में 5 एक्सपर्ट हैं, जबकि दूसरी में 7. हालांकि, रैट-होल माइनिंग विवादास्पद और खतरनाक प्रक्रिया है इसमें माइनर्स छोटे छोटे गुटों में गहरी खदानों में जाकर कम मात्रा में कोयला बाहर निकालते हैं. उत्तराखंड सरकार के नोडल अधिकारी नीरज खैरवाल ने स्पष्ट किया कि साइट पर लाए गए लोग रैट माइनर्स नहीं बल्कि इस तकनीक में विशेषज्ञ लोग हैं. 

माइक्रो टनलिंग विशेषज्ञ क्रिस कूपर ने बताया कि कल रात यह बहुत अच्छा हुआ. हम 50 मीटर पार कर चुके हैं. अब लगभग 5-6 मीटर जाना बाकी है. कल रात हमारे सामने कोई बाधा नहीं थी. यह बहुत सकारात्मक है. 

कैसे की जा रही रैड माइनिंग?

रैट माइनिंग विशेषज्ञ राजपूत राय ने बताया, इस प्रक्रिया में एक आदमी ड्रिलिंग करता है, दूसरा अपने हाथों से मलबा इकट्ठा करेगा और तीसरा उसे बाहर निकालने के लिए ट्रॉली पर रखेगा. प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पी के मिश्रा गृह सचिव अजय भल्ला और उत्तराखंड के मुख्य सचिव एस एस संधू सोमवार को ऑपरेशन का जायजा लेने के लिए सिल्क्यारा पहुंचे. 

मिश्रा ने सुरंग में फंसे हुए मजदूरों से बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि उन्हें निकालने के लिए कई एजेंसियां ​​काम कर रही हैं और उन्हें धैर्य रखना चाहिए. गब्बर सिंह नेगी ने सुरंग के अंदर अन्य श्रमिकों की ओर से संचार लिंक के माध्यम से मिश्रा से बात की. 

Advertisement

सुरंग में फंसे मजदूरों की सेहत ठीक बताई जा रही है. उन्हें नियमित तौर पर एक पाइप के जरिए खाना, दवाएं और अन्य जरूरी सामान भेजे जा रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement