Advertisement

Covid-19 child vaccination LIVE: दिल्ली में एक दिन में 21 हजार बच्चों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन

aajtak.in | नई दिल्ली | 04 जनवरी 2022, 1:35 AM IST

Corona Vaccination for Children Live Updates: आज से देश में 15-18 साल के बच्चों को कोरोना टीका लगाया जा रहा है. इसको लेकर केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारों ने भी कमर कस ली है. कोविन ऐप पर वैक्सीन के लिए सुबह तक 8 लाख से ज्यादा युवाओं का रजिस्ट्रेशन हो चुका था.

आज से देश में 15-18 साल के बच्चों को कोरोना टीका लगाया जा रहा है. इसको लेकर केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारों ने भी कमर कस ली है. कोविन ऐप पर वैक्सीन के लिए सुबह तक 8 लाख से ज्यादा युवाओं का रजिस्ट्रेशन हो चुका था. सेंटर्स को बच्चों को ध्यान में रखकर काफी कलरफुल सा बनाया गया है. बच्चों को लग रही कोविड वैक्सीन से सभी लेटेस्ट अपडेट्स आपको आजतक.इन पर मिलेंगी.

1:35 AM (3 वर्ष पहले)

वैक्सीन लगवाने के बाद बच्चों में कोई साइड इफेक्ट नहीं

Posted by :- Hemant Pathak

उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. सुबह से शाम तक बच्चे वैक्सीन लगवाने के लिए लंबी कतारों में अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए. वैक्सीनेशन को लेकर कई लोगों के मन में डर भी था. लेकिन लोगों को इस बात की चिंता थी कि कहीं वैक्सीन लगवाने के बाद बच्चों में किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट ना हो. नोएडा के फेलिक्स अस्पताल के वैक्सीनेशन सेंटर पर करीब 500 बच्चों का शाम तक वैक्सीनेशन हुआ. यहां पर जितने भी बच्चे आए, उनमें किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं दिखा. (इनपुट-तेजश्री पुरंदरे)

11:56 PM (3 वर्ष पहले)

पहले दिन 40 लाख बच्चों का वैक्सीनेशन

Posted by :- Kunal kaushal

देश में 15 से 18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर जानकारी दी की देश में पहले दिन 40 लाख बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, वेल डन यंग इंडिया! बच्चों के टीकाकरण अभियान के पहले दिन रात 8 बजे तक 15-18 आयु वर्ग के 40 लाख से अधिक बच्चों को वैक्सीन की पहली खुराक मिली. 

8:02 PM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली में 20 हजार 998 बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगी 

Posted by :- Kunal kaushal

दिल्ली में शाम 6 बजे तक 20 हजार 998 बच्चों (15 से 17 उम्र तक) का हुआ वैक्सीनेशन. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली सबसे अधिक 3687 बच्चों का वैक्सीनेशन हुआ जबकि सबसे कम सेंट्रल दिल्ली में सिर्फ 739 बच्चों का ही वैक्सीन लगाई जा सकी है.
 

6:18 PM (3 वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ के सुकुमा में 38 कोबरा कमांडो कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Kunal kaushal

छत्तीसगढ़ के सुकुमा में सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो यूनिट में 38 जवान कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. 75 जवानों का कोरोना टेस्ट किया गया था जिसमें आधे से ज्यादा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ये सभी जवान चिंतागुफा के टेमेलवाड़ा कैंप में तैनात थे. सभी को कैंप के बैरक में ही क्वारंटीन किया गया है.

Advertisement
5:20 PM (3 वर्ष पहले)

गोवा में भी कोरोना का कहर

Posted by :- Kunal kaushal

गोवा में कॉर्डेलिया क्रूसी जहाज पर जांच किए गए 2000 सैंपल्स में से 66 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन यात्रियों को लेकर संबंधित कलेक्टरों और एमपीटी कर्मचारियों को सूचना दी गई है. गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया कि क्रूज से यात्रियों के उतरने पर उनके इलाज के लिए सरकार तुरंत उचित कदम उठाएगी.

4:17 PM (3 वर्ष पहले)

कोरोना संक्रमण की वजह से मुंबई में स्कूल 31 जनवरी तक बंद

Posted by :- Kunal kaushal

मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में कोरोना और ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूलों में 1 से 9वीं और 11वीं कक्षा को 31 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है. हालांकि इस दौरान ऑनलाइन क्लास जारी रहेगी. 

3:55 PM (3 वर्ष पहले)

पहले ही दिन वैक्सीनेशन की तेज रफ्तार, 12 लाख से ज्यादा बच्चों को लगा टीका

Posted by :- Vishnu Rawal

 

3:34 PM (3 वर्ष पहले)

कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज से 88 फीसदी ओमिक्रॉन से सुरक्षा

Posted by :- Kunal kaushal

ब्रिटेन में किए गए अध्ययनों के शुरुआती परिणामों से पता चला है कि COVID-19 वैक्सीन की तीसरी खुराक ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित होने पर 88 फीसदी तक अस्पताल में भर्ती होने से सुरक्षा प्रदान करती है.

2:51 PM (3 वर्ष पहले)

RML पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया

Posted by :- Vishnu Rawal

दिल्ली: 15-18 वर्ष के बच्चों के लिए आज से कोविड वैक्सीन की डोज़ देने की शुरुआत हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने RML अस्पताल का दौरा कर वैक्सीन की डोज़ लेने वाले बच्चों के साथ मुलाक़ात की.

Advertisement
1:14 PM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली के हर स्कूल में टीकाकरण केंद्र जल्द

Posted by :- Vishnu Rawal

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बड़ा ऐलान किया है. वह बोले कि आज से 15-18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। आने वाले दिनों में हम एक-एक स्कूल के अंदर बच्चों को वैक्सीन की डोज़ देने के लिए कैंप लगाएंगे.

12:07 PM (3 वर्ष पहले)

राजस्थान में टीकाकरण सेंटर पहुंचे ओम बिरला

Posted by :- Vishnu Rawal

राजस्थान के कोटा में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 15-18 साल के बीच के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

11:06 AM (3 वर्ष पहले)

बिहार में भी बच्चों को टीकाकरण की शुरुआत

Posted by :- Vishnu Rawal

पटना में 15 से 18 साल के बच्चों के लिए आज से कोविड वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई. राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरूआत की.

10:35 AM (3 वर्ष पहले)

Corona Vaccination for Child: पढ़िए- बच्चों के वैक्सीनेशन से जुड़े 10 बड़े सवालों के जवाब

Posted by :- Vishnu Rawal

कोरोना के खिलाफ आज से देश में एक बड़ी लड़ाई शुरू हो गई है. देश के 15 से 18 साल के 7.50 करोड़ किशोरों को आज से कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है. इस उम्र के लोगों के लिए अलग से वैक्सीनेशन सेंटर भी बनाए गए हैं. 2007 या इससे पहले जन्मे बच्चे रजिस्ट्रेशन करवाकर वैक्सीन ले सकते हैं. बच्चों को अभी भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (Covaxin) ही लगाई जाएगी. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

9:58 AM (3 वर्ष पहले)

Child vaccination in Kerala - केरल में 10 दिनों में टीकाकरण का टारगेट

Posted by :- Vishnu Rawal

केरल में भी 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना टीका लगाया जा रहा है. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि राज्य में 15 से 18 साल की उम्र के 15 लाख युवा हैं. इनका 10 दिनों के अंदर टीकाकरण कर लिया जाएगा.
 

Advertisement
9:38 AM (3 वर्ष पहले)

सीएम योगी बोले - लखनऊ में वैक्सीन के लिए बने 39 केंद्र

Posted by :- Vishnu Rawal

उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ वैक्सीन सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे. वहां सीएम बोले कि प्रदेश में 15-18 साल के बच्चों की संख्या लगभग 1,40,00,000 हैं. उन्हें कोवैक्सीन देने के लिए कहा गया है. आज से प्रदेश में 2,150 केंद्रों में वैक्सीनेशन शुरू हुआ है. लखनऊ में 39 केंद्र बनाए हैं, जहां 15-18 साल के बच्चों को वैक्सीन की डोज़ दे रहे हैं.

9:27 AM (3 वर्ष पहले)

Child Vaccination in Lucknow: लखनऊ में भी टीकाकरण की शुरुआत

Posted by :- Vishnu Rawal

उत्तर प्रदेश के लखनऊ की तस्वीरें भी सामने आई हैं. यहां एक सिविल अस्पताल में 15-18 साल के बच्चों को कोविड वैक्सीन की डोज़ दी गई. टीकाकरण केंद्र पर सीएम योगी भी पहुंचे

टीकाकरण केंद्र पर सीएम योगी भी पहुंचे
9:20 AM (3 वर्ष पहले)

असम में भी होगी टीकाकरण की शुरुआत

Posted by :- Vishnu Rawal

असम में भी 15-18 साल के बच्चों के लिए आज से कोविड वैक्सीनेशन की शुरुआत हो रही है. डिब्रूगढ़ में आज राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा वैक्सीनेशन का उद्घाटन करेंगे. तस्वीरें दुलियाजान में एक स्कूल की हैं.

 

9:03 AM (3 वर्ष पहले)

Covaxin for Children: बच्चों को ये वैक्सीन लगाई जाएगी

Posted by :- Vishnu Rawal

भारत के औषधि महानियंत्रक (Drugs Controller General of India) ने कुछ शर्तों के साथ 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के लिए भारत बायोटेक के कोवैक्सिन को आपातकालीन उपयोग की अनुमति दी है. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पहले ही साफ कर दिया है कि 15-18 साल के बच्चों को कोवैक्सिन दी जाएगी.

9:02 AM (3 वर्ष पहले)

Corona Vaccination registration: यहां से करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

Posted by :- Vishnu Rawal

बच्चों को टीका लगाने के लिए अभिभावक CoWIN पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं. इसके साथ ही मोबाइल फोन से भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. इस आयु वर्ग के लाभार्थी खुद भी ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

Advertisement
9:00 AM (3 वर्ष पहले)

Children's Covid Vaccination शुरू, देखें दिल्ली-मुंबई-गुजरात के सेंटर्स का हाल

Posted by :- Vishnu Rawal

 

8:59 AM (3 वर्ष पहले)

Vaccination in Delhi: दिल्ली के लक्ष्मी नगर में टीकाकरण की तैयारी

Posted by :- Vishnu Rawal

दिल्ली के लक्ष्मी नगर सर्वोदय बाल विद्यालय में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे.  दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इस सेंटर पर आज से वैक्सीनेशन की शुरुआत करेंगे. दिल्ली में कुल 159 वैक्सीनेशन सेंटर्स बनाए गए हैं. (इनपुट - सुशांत)

8:52 AM (3 वर्ष पहले)

Uttarakhand UPDATE: उत्तराखंड में 6 लाख 28 हजार किशोरों को टीका लगेगा

Posted by :- Vishnu Rawal

उत्तराखंड में भी आज से किशोरों (15 से 18 साल) को कोरोना का टीका लगेगा. उत्तराखंड में 6 लाख 28 हजार किशोरों को कोरोना का टीका लगेगा. इसमें इंटरमीडिएट स्कूलों के साथ टीकाकरण बूथों पर भी वैक्सीन लगेगी. टीकाकरण की शुरुआत देहरादून से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे. (इनपुट - दिलीप राठौड़)

8:47 AM (3 वर्ष पहले)

Covid-19 child vaccination: गुजरात में बच्चों का टीकाकरण शुरू

Posted by :- Vishnu Rawal

गुजरात में बच्चों को कोविड टीका लगाया जा रहा है. बच्चों के टीकाकरण की पूरी प्रकिया 7 दिनों में ख़त्म करने का टारगेट रखा गया है. गुजरात के सभी स्कूलों में आज से वैक्सीनेशन शुरू किया गया है. (इनपुट - गोपी)