आज से देश में 15-18 साल के बच्चों को कोरोना टीका लगाया जा रहा है. इसको लेकर केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारों ने भी कमर कस ली है. कोविन ऐप पर वैक्सीन के लिए सुबह तक 8 लाख से ज्यादा युवाओं का रजिस्ट्रेशन हो चुका था. सेंटर्स को बच्चों को ध्यान में रखकर काफी कलरफुल सा बनाया गया है. बच्चों को लग रही कोविड वैक्सीन से सभी लेटेस्ट अपडेट्स आपको आजतक.इन पर मिलेंगी.
उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. सुबह से शाम तक बच्चे वैक्सीन लगवाने के लिए लंबी कतारों में अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए. वैक्सीनेशन को लेकर कई लोगों के मन में डर भी था. लेकिन लोगों को इस बात की चिंता थी कि कहीं वैक्सीन लगवाने के बाद बच्चों में किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट ना हो. नोएडा के फेलिक्स अस्पताल के वैक्सीनेशन सेंटर पर करीब 500 बच्चों का शाम तक वैक्सीनेशन हुआ. यहां पर जितने भी बच्चे आए, उनमें किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं दिखा. (इनपुट-तेजश्री पुरंदरे)
देश में 15 से 18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर जानकारी दी की देश में पहले दिन 40 लाख बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, वेल डन यंग इंडिया! बच्चों के टीकाकरण अभियान के पहले दिन रात 8 बजे तक 15-18 आयु वर्ग के 40 लाख से अधिक बच्चों को वैक्सीन की पहली खुराक मिली.
दिल्ली में शाम 6 बजे तक 20 हजार 998 बच्चों (15 से 17 उम्र तक) का हुआ वैक्सीनेशन. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली सबसे अधिक 3687 बच्चों का वैक्सीनेशन हुआ जबकि सबसे कम सेंट्रल दिल्ली में सिर्फ 739 बच्चों का ही वैक्सीन लगाई जा सकी है.
छत्तीसगढ़ के सुकुमा में सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो यूनिट में 38 जवान कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. 75 जवानों का कोरोना टेस्ट किया गया था जिसमें आधे से ज्यादा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ये सभी जवान चिंतागुफा के टेमेलवाड़ा कैंप में तैनात थे. सभी को कैंप के बैरक में ही क्वारंटीन किया गया है.
गोवा में कॉर्डेलिया क्रूसी जहाज पर जांच किए गए 2000 सैंपल्स में से 66 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन यात्रियों को लेकर संबंधित कलेक्टरों और एमपीटी कर्मचारियों को सूचना दी गई है. गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया कि क्रूज से यात्रियों के उतरने पर उनके इलाज के लिए सरकार तुरंत उचित कदम उठाएगी.
मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में कोरोना और ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूलों में 1 से 9वीं और 11वीं कक्षा को 31 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है. हालांकि इस दौरान ऑनलाइन क्लास जारी रहेगी.
ब्रिटेन में किए गए अध्ययनों के शुरुआती परिणामों से पता चला है कि COVID-19 वैक्सीन की तीसरी खुराक ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित होने पर 88 फीसदी तक अस्पताल में भर्ती होने से सुरक्षा प्रदान करती है.
दिल्ली: 15-18 वर्ष के बच्चों के लिए आज से कोविड वैक्सीन की डोज़ देने की शुरुआत हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने RML अस्पताल का दौरा कर वैक्सीन की डोज़ लेने वाले बच्चों के साथ मुलाक़ात की.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बड़ा ऐलान किया है. वह बोले कि आज से 15-18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। आने वाले दिनों में हम एक-एक स्कूल के अंदर बच्चों को वैक्सीन की डोज़ देने के लिए कैंप लगाएंगे.
राजस्थान के कोटा में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 15-18 साल के बीच के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
पटना में 15 से 18 साल के बच्चों के लिए आज से कोविड वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई. राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरूआत की.
कोरोना के खिलाफ आज से देश में एक बड़ी लड़ाई शुरू हो गई है. देश के 15 से 18 साल के 7.50 करोड़ किशोरों को आज से कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है. इस उम्र के लोगों के लिए अलग से वैक्सीनेशन सेंटर भी बनाए गए हैं. 2007 या इससे पहले जन्मे बच्चे रजिस्ट्रेशन करवाकर वैक्सीन ले सकते हैं. बच्चों को अभी भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (Covaxin) ही लगाई जाएगी. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
केरल में भी 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना टीका लगाया जा रहा है. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि राज्य में 15 से 18 साल की उम्र के 15 लाख युवा हैं. इनका 10 दिनों के अंदर टीकाकरण कर लिया जाएगा.
उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ वैक्सीन सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे. वहां सीएम बोले कि प्रदेश में 15-18 साल के बच्चों की संख्या लगभग 1,40,00,000 हैं. उन्हें कोवैक्सीन देने के लिए कहा गया है. आज से प्रदेश में 2,150 केंद्रों में वैक्सीनेशन शुरू हुआ है. लखनऊ में 39 केंद्र बनाए हैं, जहां 15-18 साल के बच्चों को वैक्सीन की डोज़ दे रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के लखनऊ की तस्वीरें भी सामने आई हैं. यहां एक सिविल अस्पताल में 15-18 साल के बच्चों को कोविड वैक्सीन की डोज़ दी गई. टीकाकरण केंद्र पर सीएम योगी भी पहुंचे
असम में भी 15-18 साल के बच्चों के लिए आज से कोविड वैक्सीनेशन की शुरुआत हो रही है. डिब्रूगढ़ में आज राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा वैक्सीनेशन का उद्घाटन करेंगे. तस्वीरें दुलियाजान में एक स्कूल की हैं.
भारत के औषधि महानियंत्रक (Drugs Controller General of India) ने कुछ शर्तों के साथ 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के लिए भारत बायोटेक के कोवैक्सिन को आपातकालीन उपयोग की अनुमति दी है. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पहले ही साफ कर दिया है कि 15-18 साल के बच्चों को कोवैक्सिन दी जाएगी.
बच्चों को टीका लगाने के लिए अभिभावक CoWIN पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं. इसके साथ ही मोबाइल फोन से भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. इस आयु वर्ग के लाभार्थी खुद भी ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
दिल्ली के लक्ष्मी नगर सर्वोदय बाल विद्यालय में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इस सेंटर पर आज से वैक्सीनेशन की शुरुआत करेंगे. दिल्ली में कुल 159 वैक्सीनेशन सेंटर्स बनाए गए हैं. (इनपुट - सुशांत)
उत्तराखंड में भी आज से किशोरों (15 से 18 साल) को कोरोना का टीका लगेगा. उत्तराखंड में 6 लाख 28 हजार किशोरों को कोरोना का टीका लगेगा. इसमें इंटरमीडिएट स्कूलों के साथ टीकाकरण बूथों पर भी वैक्सीन लगेगी. टीकाकरण की शुरुआत देहरादून से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे. (इनपुट - दिलीप राठौड़)
गुजरात में बच्चों को कोविड टीका लगाया जा रहा है. बच्चों के टीकाकरण की पूरी प्रकिया 7 दिनों में ख़त्म करने का टारगेट रखा गया है. गुजरात के सभी स्कूलों में आज से वैक्सीनेशन शुरू किया गया है. (इनपुट - गोपी)