Advertisement

Vadivel Gopal Masi Sadaiyan Padma Shri: सांप पकड़ने वाले इन 2 दोस्तों को मिलेगा पद्मश्री, जानिए इनकी कहानी

सांप पकड़ने वाले दो दोस्तों का नाम पद्मश्री अवॉर्ड दिया गया है. इनका नाम वदिवेल गोपाल (Vadivel Gopal) और मासी सदइयां (Masi Sadaiyan) है. दोनों सांप पकड़ने के लिए दुनियाभर में घूम रहे हैं और साथ ही लोगों को सांप पकड़ने की ट्रेनिंग भी दे रहे हैं.

वदिवेल गोपाल और मासी सदइयां का नाम पद्मश्री पुरस्कार के लिए चुना गया है वदिवेल गोपाल और मासी सदइयां का नाम पद्मश्री पुरस्कार के लिए चुना गया है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST

देश के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड यानी पद्म सम्मान का बुधवार को ऐलान किया गया. इसमें कुल 106 नाम शामिल थे. गणतंत्र दिवस के मौके पर हुए इस ऐलान में कई गुमनाम नायकों का नाम भी शामिल रहा. लोगों को इनके बारे में उतनी जानकारी नहीं थी, लेकिन ये लोग अपने-अपने क्षेत्र में बड़ा काम कर रहे थे. ऐसा ही एक किस्सा दो दोस्तों का है. इनके नाम वदिवेल गोपाल (Vadivel Gopal) और मासी सदइयां (Masi Sadaiyan) है. दोनों को केंद्र सरकार ने पद्मश्री पुरस्कार (Padma Shri) से सम्मानित करने का ऐलान किया.

Advertisement

वदिवेल गोपाल और मासी सदइयां सांप पकड़ने वाले एक्सपर्ट हैं, जो कि तमिलनाडु में रहते हैं. दोनों भारत ही नहीं दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में भी सांप पकड़ने जाते रहते हैं. इनको Global Snake Expert माना जाता है जो कि खुद सांपों को पकड़ते हैं और दुनियाभर में लोगों को इसके बारे में जागरूक भी करते हैं. इसके लिए इनको सामाजिक कार्य (पशु कल्याण) के फील्ड में पद्मश्री दिया गया है.

इरुला जनजाति से हैं दोनों दोस्त

वदिवेल गोपाल और मासी सदइयां इरुला जनजाति (Irula Tribe) से आते हैं, जिनको खतरनाक और जहरीले सांप पकड़ने में महारथ हासिल होती है. सरकार भी इस बात को मानती है कि इरुला जनजाति ने विषरोधकों को जमा करके भारत में हेल्थकेयर इकोसिस्टम के अंदर काफी योगदान दिया है.

कमाल की बात यह है कि Vadivel Gopal और Masi Sadaiyan ने इस चीज की कोई पढ़ाई नहीं की है. लेकिन अब वे लोग सांप पकड़ने के लिए दुनियाभर में घूम रहे हैं और साथ ही लोगों को सांप पकड़ने की ट्रेनिंग भी दे रहे हैं. सांप पकड़ने के लिए दोनों दोस्त पुरानी तकनीकों का ही इस्तेमाल करते हैं जो कि उन्होंने अपने पूर्वजों से सीखी है. 

Advertisement

106 लोगों को मिलेगा पद्म सम्मान

केंद्र सरकार ने इस साल 106 पद्म सम्मानों का ऐलान किया. इसमें 6 पद्म विभूषण, 9 पद्म भूषण और 91 पद्म श्री अवॉर्ड विजेताओं का जिक्र किया गया. कुल विजेताओं में 19 महिलाएं शामिल रहीं. कुल सात पद्म सम्मान मरणोपरांत दिए गए.

सरकार ने इस बार कई और गुमनाम चेहरों को पद्म सम्मान से नवाजा है. इसमें सेना से रिटायर जबलपुर के डॉक्टर कैप्टन एम सी डावर भी शामिल हैं. वह 20 रुपये फीस लेकर लोगों का इलाज कर रहे हैं. इसके अलावा लिस्ट में 67 साल की महिला भी है जिन्होंने रेशम पर संस्कृत में भगवत गीता को बुना है.

वहीं जाने-पहचाने लोगों की बात करें तो पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव (मरणोपरांत) और एस एम कृष्णा को पद्म विभूषण सम्मान देने की घोषणा हुई. वहीं बिजनेसमैन कुमार मंगलम बिड़ला, सुधा मूर्ति आदि को पद्म भूषण सम्मान दिए जाने की घोषणा हुई. इसके साथ ही राकेश झुनझुनवाला, रवीना टंडन, RRR के म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावनी को पद्मश्री दिए जाने की घोषणा हुई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement