Advertisement

Snowfall Updates: वैष्णो देवी में सीजन की पहली बर्फबारी, गुलमर्ग-सोनमर्ग में बिछी बर्फ की सफेद चादर, देखें मनमोहक वीडियो

जम्मू-कश्मीर के वैष्णो देवी मंदिर इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. वैष्णो देवी मंदिर परिसर में बर्फ की चादर बिछी नजर आई. बर्फ और रात के अंधेरे में चमकता हुआ मंदिर बेहद शानदार लग रहा है. सीजन की पहली बर्फबारी का शानदार नजारा मनमोहक है. 

vaishno devi snowfall vaishno devi snowfall
सुनील जी भट्ट/अंकित शर्मा
  • श्रीनगर/देहरादून,
  • 01 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:20 AM IST

उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बारिश तो पहाड़ों पर बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो चुका है. समय के साथ-साथ बर्फबारी अब अपने पैर पसार रही है. आज जम्मू-कश्मीर के वैष्णो देवी मंदिर इलाकों में भी सीजन की पहली बर्फबारी हुई. वहीं, कश्मीर के ऊपरी इलाकों समेत उत्तराखंड की भी की जगहों पर बर्फबारी देखी गई.

वैष्णो देवी में सीजन की पहली बर्फबारी

Advertisement

वैष्णो देवी मंदिर परिसर में बर्फ की चादर बिछी नजर आई. बर्फ और रात के अंधेरे में चमकता हुआ मंदिर बेहद शानदार लग रहा है. ये सीजन की पहली बर्फबारी है, जिसका नजारा बेहद मनमोहक है. 

श्रीनगर में भी बर्फबारी की शुरुआत

वहीं, कश्मीर के ऊपरी इलाकों में तो पिछले हफ्ते से बर्फबारी की सिलसिला शुरू हो गया लेकिन श्रीनगर में आज सीजन में पहली बार बर्फ गिरी. श्रीनगर की सड़कों के किनारे बर्फ की सफेद चादर देखी जा सकती है. 

गुलमर्ग और सोनमर्ग में बर्फबारी का सिलसिला जारी

इसके अलावा गुलमर्ग और सोनमर्ग जैसे ऊपरी इलाकों में रविवार से लगातार बर्फबारी का सिलसिला जारी है. आज भी गुलमर्ग से बर्फबारी का ताजा वीडियो सामने आया है. सोनमर्ग और पहलगाम जैसे इलाकों में भी ऐसा ही नजारा है.

उत्तराखंड के इन इलाकों में बिछी बर्फ की चादर

Advertisement

उत्तराखंड के कई इलाकों में भी सीजन की पहली बर्फबारी हुई. वहीं कई इलाकों में रातभर बारिश हुई. देहरादून, हरिद्वार में रात भर बारिश होती है जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी देखी गई. चमोली, टिहरी जिले के धनोल्टी, पिथौरागढ़ के मुनस्यारी, देहरादून जिले के चकराता, बागेश्वर जिले के कपकोट में भारी बर्फबारी हुई.

आईएमडी ने 31 जनवरी और 1 फरवरी को उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की भविष्यवाणी की थी. आईएमडी ने यह भी अनुमान लगाया है कि पश्चिमी विक्षोभ के फिर से सक्रिय होने से फरवरी महीने में सामान्य औसत बारिश हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement