Advertisement

65 की दुल्हन, 58 का दूल्हा, वैलेंटाइन के दिन ओल्ड एज होम में की शादी

उम्र के इस पड़ाव पर आने के बाद सरस्वती और राजन को अभी तक यही लगता था कि दोनों का बाकी जीवन अकेले ही कटेगा. लेकिन होनी को कुछ और मंजूर था. राजन 58 साल के हैं और सरस्वती की उम्र 65 साल है. 

प्रतीकात्मक चित्र प्रतीकात्मक चित्र
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST
  • 65 की सरस्वती, 58 के राजन ने की शादी
  • दोनों ओल्ड एज होम में शादी के बंधन में बंधे
  • वैलेंटाइन डे के दिन की शादी

आज वैलेंटाइन डे है. यानि कि मुहब्बत का दिन. मुहब्बत उम्र की मोहताज नहीं होती. ये दिखाया है केरल के एक बुजुर्ग जोड़े ने. ये कहानी है सरस्वती और राजन की, जो रविवार 14 फरवरी 2021 को अडूर के ओल्ड एज होम में शादी की डोर में बंध गए. 

उम्र के इस पड़ाव पर आने के बाद सरस्वती और राजन को अभी तक यही लगता था कि दोनों का बाकी जीवन अकेले ही कटेगा. लेकिन होनी को कुछ और मंजूर था. राजन 58 साल के हैं और सरस्वती की उम्र 65 साल है. अडूर के महात्मा जीवनसेवना केंद्रम में दोनों की  शादी हुई है. 

Advertisement

कौन हैं राजन? 

राजन मूल तौर पर तमिलनाडु के तिरिचिराप्पली के रहने वाले हैं. वे पाम्बा में सबरीमाला तीर्थयात्रा के सीजन में कुक के तौर पर काम करने के लिए आए. फिर उन्होंने यही अपना ठिकाना बना लिया और अपने मूल स्थान को नहीं लौटे. वो अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा अपने रिश्तेदारों को भेजते रहे. उन्होंने जीवन अपनी बहनों के अच्छे भविष्य के लिए समर्पित कर दिया.
 
कोरोना की वजह से पिछले साल लॉकडाउन के दौरान राजन का रोजगार छूट गया तो पाम्बा प्रशासन ने उन्हें रहने के लिए महात्मा सेंटर (ओल्ड एज होम) में रहने के लिए भेज दिया. अब राजन इसी सेंटर में अधिक उम्र वाले लोगों की देखभाल और उनके लिए खाना बनाने में अपना समय व्यतीत करते हैं. 

कौन हैं सरस्वती?

अडूर मन्नाडी की रहने वालीं सरस्वती के माता-पिता का निधन फरवरी 2018 में हो गया. सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सरस्वती को महात्मा सेंटर में पहुंचा दिया. अविवाहित सरस्वती बोल नहीं सकतीं. उन्होंने भी सेंटर में बीमार लोगों की सेवा करना शुरू कर दिया. 

Advertisement

राजन और सरस्वती की सेंटर में ही मुलाकात हुई और दोनों ने एक-दूसरे को पसंद करना शुरू कर दिया. उन्होंने महात्मा जनसेवना केंद्र के चेयरमैन राजेश थिरुवल्ला को इस बारे में बताया और कहा कि वे दोनों शादी करना चाहते हैं. इसके बाद सेंटर के अधिकारियों ने राजन और सरस्वती, दोनों के रिश्तेदारों से बात की. जनप्रतिनिधियों को भी इस बारे में सूचित किया गया. राजन और सरस्वती, दोनों के रिश्तेदारों ने ही उनके फैसले पर खुशी जताई. 

14 फरवरी को दोनों का विवाह महात्मा सेंटर में कोविड-19 प्रोटोकॉल नियमों का पालन करते हुए संपन्न हुआ. सरस्वती और राजन के विवाह के मौके पर विधायक चित्तायम गोपाकुमार समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement