
Vande Bharat Train Coaches: भारतीय रेलवे इन दिनों आधुनिकता पर जोर दे रहा है. रेलवे स्टेशनों को अपग्रेड किया जा रहा है. नई-नई हाई स्पीड ट्रेनें लॉन्च हो रही हैं. इसी कड़ी में सरकार ने भविष्य में पूरे भारत में 400 वंदे भारत ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. अब इसी को देखते हुए रेल मंत्रालय द्वारा लातूर में ट्रेन कोच मेन्टेनेंस फैक्ट्री का शिलान्यास किया गया है.
वंदे भारत के 1600 डिब्बों का होगा निर्माण
चैंबर ऑफ मराठवाड़ा इंडस्ट्रीज एंड एग्रीकल्चर (CMIA) द्वारा आयोजित 'डेस्टिनेशन मराठवाड़ा' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि मराठवाड़ा रेल कोच फैक्ट्री में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के करीब 1600 डिब्बों का निर्माण किया जाएगा. इनमें से प्रत्येक पर आठ करोड़ से नौ करोड़ रुपये की लागत आएगी. सरकार के मुताबिक नई वंदे भारत ट्रेनें 200 किमी प्रति घंटे (किमी प्रति घंटे) की अधिकतम गति प्राप्त करने में सक्षम होंगी.
स्टेशनों को भी किया जा रहा है अपग्रेड
बता दें कि नई-नई हाई स्पीड ट्रेनें लॉन्च करने के साथ-साथ रेलवे स्टेशनों को भी लगातार अपग्रेड करने का प्रयास चल रहा है. सरकार ने 200 रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण के लिए एक मास्टर प्लान तैयार कर लिया है.अब तक 47 स्टेशनों के लिए निविदा प्रकिया पूरी हो चुकी है. वहीं 32 स्टेशनों के आधुनिककरण को लेकर काम भी शुरू कर दिया गया है.
इन स्टेशनों पर मिलेगी ये सुविधाएं
इन स्टेशनों पर ओवरहेड स्पेस बनाए जाएंगे, जिसमें बच्चों के लिए मनोरंजन सुविधाओं के अलावा वेटिंग लाउंज और फूड कोर्ट सहित विश्व स्तरीय सुविधाएं मौजूद होंगी. इसके अलावा स्टेशनों पर क्षेत्रीय उत्पादों की बिक्री भी होगी.