Advertisement

गुडन्यूज! इन रेलवे स्टेशन पर रुकेंगी वंदे भारत समेत ये एक्सप्रेस ट्रेनें, देखिए स्टॉपेज की टाइमिंग

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर दानापुर मंडल के बख्तियारपुर, दनियावां हाल्ट एवं पावापुरी रोड स्टेशनों पर एक-एक जोड़ी ट्रेनों का प्रायोगिक तौर पर 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया जा रहा है.

Vande Bharat Vande Bharat
उदय गुप्ता
  • चंदौली,
  • 09 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:02 AM IST

यात्री सुविधाओं के मद्देनजर भारतीय रेलवे लगातार ट्रेनों को स्टेशनों पर नए ठहराव भी दे रहा है. इसी क्रम में रेलवे ने गाड़ी संख्या 22347/22348 हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का बख्तियारपुर में गाड़ी संख्या 18623/18624 इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस का दनियावां हाल्ट और गाड़ी संख्या 12391/12392 राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस का पावापुरी रोड स्टेशन पर ठहराव देने का फैसला किया है. इन ट्रेनों के इन स्टेशनों पर ठहराव दिए जाने से क्षेत्रीय लोगों को काफी फायदा पहुंचेगा.

Advertisement

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर दानापुर मंडल के बख्तियारपुर, दनियावां हाल्ट एवं पावापुरी रोड स्टेशनों पर एक-एक जोड़ी ट्रेनों का प्रायोगिक तौर पर 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया जा रहा है.

यहां देखें स्टापेज की डिटेल:

गाड़ी संख्या 22348/22347 पटना-हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का बख्तियारपुर स्टेशन पर ठहराव

दिनांक 13.10.2024 से गाड़ी संख्या 22348 पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस 08.37 बजे बख्तिायारपुर पहुंचेगी और 08.39 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इसी तरह दिनांक 13.10.2024 से गाड़ी संख्या 22347 हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस 21.32 बजे बख्तिायारपुर पहुंचेगी और 21.34 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

इसकी वजह से गाड़ी संख्या 22348 पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का मोकामा एवं लखीसराय स्टेशनों पर ठहराव समय में संशोधन किया गया है. दिनांक 13.10.24 से गाड़ी संख्या 22348 पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस संशोधित समयानुसार मोकामा में 09.02/09.04 बजे तथा लखीसराय में 09.24/09.26 बजे रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

Advertisement

गाड़ी संख्या 18623/18624 इसलामपुर-हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस का दनियावां हाल्ट पर ठहराव

दिनांक 14.10.2024 से गाड़ी संख्या 18623 इसलामपुर-हटिया एक्सप्रेस 19.54 बजे दनियावां हाल्ट पहुंचेगी और 19.56 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इसी तरह दिनांक 15.10.2024 से गाड़ी संख्या18624 हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस 07.38 बजे दनियावां हाल्ट पहुंचेगी और 07.40 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

इस कारण गाड़ी संख्या 18623 इसलामपुर-हटिया एक्सप्रेस का दनियावां बाजार हाल्ट पर ठहराव समय में संशोधन किया गया है. दिनांक 14.10.24 से गाड़ी संख्या 18623 इसलामपुर -हटिया एक्सप्रेस दनियावां बाजार हाल्ट पर संशोधित समयानुसार 20.07/20.09 बजे रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

गाड़ी संख्या 12391/12392 राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस का पावापुरी रोड स्टेशन पर ठहराव

दिनांक 14.10.2024 से गाड़ी संख्या 12391 राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस 08.20 बजे पावापुरी रोड स्टेशन पहुंचेगी और 08.22 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इसी तरह दिनांक 14.10.2024 से गाड़ी संख्या 12392 नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस 09.15 बजे पावापुरी रोड स्टेशन पहुंचेगी और 09.17 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement