Advertisement

राजस्थान: पटरी पर रखे सीमेंट स्लैब से वंदे भारत की टक्कर, साजिश की आशंका, FIR दर्ज

वंदे भारत एक्सप्रेस एक बड़े हादसे का शिकार होते बची है. यह घटना राजस्थान के पाली में हुई. यहां किसी ने पटरी पर सीमेंट का स्लैब रख दिया. इस पटरी से वंदे भारत ट्रेन गुजरी, जो स्लैब से टकरा गई. इस हादसे के कारण ट्रेन को 8 मिनट तक रुकना पड़ा.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • पाली,
  • 27 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST

राजस्थान के पाली में वंदे भारत एक्सप्रेस सीमेंट के एक बड़े स्लैब से टकरा गई. यह स्लैब किसी ने रेलवे ट्रैक पर रख दिया था. मामले में किसी साजिश की आशंका को ध्यान में रखते हुए एफआईआर दर्ज कर ली गई है. एनडब्ल्यूआर के CPRO शशि किरण ने बताया कि इंजन का कैटल गार्ड सीमेंट स्लैब से टकरा गया, जिससे ट्रेन 8 मिनट तक रुकी रही. हालांकि, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ.

Advertisement

बताया जा रहा है कि पाली में रेलवे ट्रैक पर अज्ञात लोगों ने सीमेंट का स्लैब रख दिया. इस ट्रैक से कुछ देर बाद अहमदाबाद-जोधपुर वंदे भारत एक्सप्रेस गुजरी, जो सीमेंट स्लैब से टकरा गई. गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज

बता दें कि हादसे के वक्त वंदे भारत ट्रेन काफी स्पीड में थी, इस कारण सीमेंट का स्लैब टूट गया. स्लैब से टकराने के कारण ट्रेन के इंजन के रेल गार्ड को नुकसान पहुंचा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए रेलवे अधिकारी ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

फर्रुखाबाद में मिला था बोटा

बीते शनिवार को उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में कासगंज-फर्रुखाबाद पैसेंजर ट्रेन के सामने लकड़ी का बोटा मिला था. किसी ने इसे रखकर ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त करने की कोशिश की थी. गनीमत यह रही कि समय रहते ड्राइवर की नजर उसपर पड़ गई थी.

Advertisement

शामली में निकले थे पेंड्रोल क्लिप

हाल ही में शामली जिले के दिल्ली-सहारनपुर रेलवे लाइन पर तकरीबन 25 से 30 पेंड्रोल क्लिप निकले पड़े थे. मौके पर मौजूद कुछ युवकों ने इसकी सूचना पुलिस/रेल विभाग को दी थी. जिसके बाद मामले का संज्ञान लेते हुए रेलवे कर्मियों ने पेंड्रोल क्लिप लगाकर ट्रैक को ठीक किया था. लोगों ने बताया था कि रेलवे पटरी में लगे कई पेंड्रोल क्लिप निकले हुए थे, जिसके चलते ट्रैक से गुजरने वाली किसी भी ट्रेन के साथ कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.

रेलवे ट्रैक पर सोता मिला था शख्स

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक शख्स रेलवे ट्रैक पर ही छतरी लगाकर सोता दिखा था. उसको इस हालत में सोता हुआ देख रेल कर्मी मौके पर पहुंचे तो पाया कि शख्स गहरी नींद में था. इसी बीच सामने से एक ट्रेन आ रही थी. ट्रैक पर शख्स को देख लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement