Advertisement

कश्मीर में जल्द दौड़ेगी वंदे भारत, तीन घंटे में तय होगी कटरा से श्रीनगर की दूरी, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 अप्रैल को कटरा से कश्मीर के लिए पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, जो 272 किलोमीटर लंबी उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल संपर्क परियोजना के पूरा होने का प्रतीक होगी.

कश्मीर में जल्द दौड़ेगी वंदे भारत. कश्मीर में जल्द दौड़ेगी वंदे भारत.
दीपेश त्रिपाठी
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:00 PM IST

अब कटरा से श्रीनगर की यात्रा महज 3 घंटे में पूरी की जा सकेगी, क्योंकि वंदे भारत के चलने से इस रूट पर यात्रा बेहद आसान हो जाएगी. उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला (USBRL) परियोजना के पश्चात अब कई सालों का इंतजार खत्म हो जाएगा.

जानकारी के अनुसार, जम्मू से श्रीनगर के बीच वंदे भारत चलने से यात्रियों के कई घंटों की बचत होगी. अभी सड़क से यात्रा में 6 से 7 घंटे लगते हैं. फिलहाल वंदे भारत को कटरा से श्रीनगर के बीच चलाने की योजना बनायी गई है. अभी वैली में श्रीनगर से लेकर संगलदान तक ट्रेनों का आवागमन होता है. अब  संगलदान से कटरा तक रेल लाइन चालू होने के बाद इन ट्रेनों को कटरा तक चलाया जा सकता है.

Advertisement

'19 अप्रैल को पीएम दिखाएंगे हरी झंडी'

इसके इतर रविवार को जम्मू में पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी 19 अप्रैल को उधमपुर पहुंचेंगे. वह दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का दौरा करेंगे और उसका उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वह कटरा से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.'

'ट्रेन का ट्रायल रन पूरा'

जम्मू-कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू में कटरा से संचालित होगी, क्योंकि जम्मू रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण कार्य चल रहा है. अधिकारियों के अनुसार, रेल लिंक परियोजना पिछले महीने पूरी हो गई है. कटरा-बारामुला मार्ग पर ट्रेन का ट्रायल रन सफलतापूर्वक किया जा चुका है.


उन्होंने बताया कि रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने जनवरी में कटरा और कश्मीर के बीच ट्रेन सेवा को मंजूरी दी थी. उन्होंने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस से जम्मू और श्रीनगर के बीच यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा, जिससे इस क्षेत्र के लिए आधुनिक और कुशल रेल सेवा उपलब्ध होगी.

Advertisement

USBRL परियोजना

USBRL प्रोजेक्ट के तहत साल 2009 में काजीगुंड-बारामूला सेक्शन शुरू हो गया था. वर्ष 2013 में 18 किलोमीटर बनिहाल-काजीगुंड सेक्शन शुरू हुआ. वर्ष 2014 में 25 किलोमीटर ऊधमपुर-कटरा, वर्ष 2023 में बनिहाल से संगलदान और अब संगलदान से कटरा के बीच रेल का सफर शुरू होने वाला है.

बता दें कि दुनिया का सबसे ऊंचा रेल आर्च ब्रिज-चिनाब ब्रिज इस परियोजना का हिस्सा है. टनल, पुल और वैली से अब रेल सफर और आनंदमय होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement