Advertisement

पहाड़ों पर दौड़ेगी वंदे भारत! जानें जम्मू-श्रीनगर समेत इन राज्यों को कब मिलेगी हाई स्पीड ट्रेन

भारतीय रेलवे जल्द ही श्रीनगर और पूर्वोत्तर के दो राज्यों में वंदे भारत शुरू करने का प्लान कर रहा है. बता दें, भारतीय रेलवे वंदे भारत के नेटवर्क को तेजी से बढ़ाने का काम कर रहा है. आइए जानते हैं क्या है लेटेस्ट अपडेट.

Vande Bharat Trains (Representational Image) Vande Bharat Trains (Representational Image)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST

भारतीय रेलवे तेजी से वंदे भारत ट्रेनों के नेटवर्क को बढ़ाने का कार्य कर रहा है. इसी कड़ी में अब भारतीय रेलवे इस वित्तीय वर्ष के अंदर श्रीनगर में वंदे भारत सेवाएं शुरू करने का प्लान कर रहा है. जम्मू-श्रीनगर लाइन इस वित्तीय वर्ष में ही चालू हो सकती है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पूर्वोत्तर राज्य की रेलवे लाइन के विद्युतीकृत हो जाने के बाद सेमी-हाई स्पीड ट्रेन त्रिपुरा के लोगों को भी सेवा प्रदान करेंगी.

Advertisement

मार्च तक 75 वंदे भारत ट्रेनें शुरू करने का प्लान
सरकार अगले साल मार्च तक 75 वंदे भारत ट्रेनें शुरू करने की योजना बना रही है और राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों के विकल्प के रूप में लंबी दूरी के मार्गों पर ट्रेनों के स्लीपर संस्करण चलाने का भी प्लान कर रही है. रेल मंत्री ने बताया कि पूर्वोत्तर राज्यों में भी रेलवे परियोजनाएं तेजी से आगे बढ़ रही हैं. पूर्वोत्तर के लिए दो वंदे भारत ट्रेनों की भी योजना बनाई गई है. जम्मू और कश्मीर में, चिनाब ब्रिज, अंजी ब्रिज पर काम पूरा हो चुका है और कुछ हिस्सों को छोड़कर सुरंगों का काम पूरा हो चुका है. 

पूर्वोत्तर में विभिन्न रेलवे परियोजनाओं पर चल रहा काम
रेल मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर में विभिन्न रेलवे परियोजनाओं पर काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि रेलवे ने पूर्वोत्तर के लिए लगभग 10,269 करोड़ रुपये का वार्षिक बजट आवंटित किया है, जबकि पहले यह लगभग 2,122 करोड़ रुपये था. एक बार जम्मू से श्रीनगर रेलवे लाइन का काम पूरा हो जाने के बाद इसपर वंदे भारत ट्रेनें दौड़ेंगी. एक सर्वे के अनुसार, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें आराम और गति के लिए युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रही हैं. इन ट्रेनों को इस तरह डिजाइन किया जा रहा है ताकि वे उस तापमान और ऊंचाई में बहुत आसानी से चल सकें. 

Advertisement

कब लॉन्च होगी देश की पहली वंदे भारत स्लीपर और मेट्रो ट्रेन?
भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक शांतनु रॉय ने कहा कि अगर सब कुछ ठीक रहा, तो हम इसी वित्तीय वर्ष के भीतर (वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के) पहले प्रोटोटाइप के साथ एक विश्व स्तरीय बेजोड़ यात्रा अनुभव लेकर आएंगे. बीईएमएल इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई और रेलवे बोर्ड के साथ मिलकर पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन विकसित करने का काम कर रही है. 

स्लीपर वंदे भारत में होंगे 16 कोच
इस महीने की शुरुआत में, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर 'कॉन्सेप्ट ट्रेन-वंदे भारत (स्लीपर संस्करण)' की तस्वीरें साझा की थीं. प्रत्येक वंदे भारत एक्सप्रेस स्लीपर ट्रेन को 160 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ने के लिए डिज़ाइन किया जाएगा. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में 16 कोच होंगे जिनमें 887 यात्रियों की क्षमता होगी. 

किसी होटल की तरह लग्जरी होगा सफर
स्लीपर ट्रेन को आधुनिक सुविधाओं के साथ तैयार किया जा रहा है. इसका डिजाइन मॉडर्न है और यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इन ट्रेनों में सफर किसी होटल की तरह लग्जरी होगा. कॉन्सेप्ट स्लीपर कोच में अधिक आरामदायक सीटों के साथ क्लासिक लकड़ी का डिज़ाइन है. कोचों में फ्लोर लाइटनिंग की व्यवस्था और बेहतर रोशनी का इंतजाम होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement