Advertisement

वाराणसी में बारिश की वजह से 2 मकान गिरे, मलबे में दबकर महिला की मौत

वाराणसी में दो मकान गिर गए हैं. घटना में एक महिला की मौत हो गई है. सूचना मिलने पर एनडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. स्वास्थ्य विभाग और डॉग स्क्वाड भी मौके पर पहुंचा है. बचाव कार्य चल रहा है.

वाराणसी में बारिश की वजह से दो मकान गिर गए. वाराणसी में बारिश की वजह से दो मकान गिर गए.
रोशन जायसवाल
  • वाराणसी,
  • 06 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 7:45 AM IST

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी बारिश की वजह से दो मकान गिर गए हैं. घटना में एक महिला की मौत हो गई है. मलबे में एक अन्य महिला के फंसे होने की खबर है. मौके पर राहत और बचाव कार्य चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, दोनों मकान काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रवेश द्वार 4ए को जाने वाली सिल्को गली वाले रास्ते में स्थित हैं. मलबे से एक महिला का शव निकाला गया है. एक और महिला मलबे में दबी है.

Advertisement

वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल शर्मा ने बताया कि दुर्घटना काशी विश्वनाथ मंदिर के यलो जोन में नहीं हुई है. शर्मा का कहना था कि जो मकान गिरे हैं, वो जर्जर थे. बारिश की वजह से दोनों मकान गिर गए. पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि दो मकान में आठ लोग दब गए थे, जिसमें 6 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर एनडीआरएफ और पुलिस के जवान पहुंचे. स्वास्थ्य विभाग और डॉग स्क्वाड भी मौके पर पहुंचा और राहत-बचाव कार्य चल रहा है. अब तक 6 लोगों को बचा लिया गया है. वाराणसी के जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने बताया कि तंग रास्ता और गली होने की वजह से रेस्क्यू मिशन में अड़चनें आ रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement