Advertisement

'मेरा समर्थन कांग्रेस के साथ', VBA प्रमुख प्रकाश अंबेडकर ने शिवसेना और NCP से किया किनारा

वंचित बहुजन आघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को चिट्ठी लिखकर समर्थन देने की बात कही है. उन्होंने शिवसेना और एनसीपी से किनारा कर लिया है.

प्रकाश अंबेडकर (फाइल फोटो) प्रकाश अंबेडकर (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 19 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 9:10 PM IST

महाराष्ट्र में वंचित बहुजन आघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को एक चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने महाराष्ट्र में कांग्रेस को सात सीटों पर समर्थन देने की घोषणा की है. चिट्ठी में उन्होंने लिखा कि वीबीए कांग्रेस के उम्मीदवारों को अपना पूरा जमीनी और रणनीतिक समर्थन देगी.  

7 सीटों पर कांग्रेस को समर्थन का ऐलान

प्रकाश अंबेडकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'मैंने आज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को एक पत्र लिखा. मैंने महाराष्ट्र में 7 सीटों पर कांग्रेस को वीबीए का पूर्ण समर्थन देने का फैसला लिया है और खड़गे जी से एमवीए में कांग्रेस को आवंटित कोटा से 7 निर्वाचन क्षेत्रों के नाम सूचीबद्ध करने का अनुरोध किया है.' 

Advertisement

उन्होंने लिखा, 'वीबीए कांग्रेस की पसंद की 7 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवारों को अपना पूरा जमीनी और रणनीतिक समर्थन देगी. वंचित बहुजन आघाड़ी की ओर से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को दिया गया यह प्रस्ताव न केवल सद्भावना है, बल्कि भविष्य में संभावित गठबंधन के लिए मैत्रीपूर्ण हाथ का विस्तार भी है.'

शिवसेना और एनसीपी से किया किनारा

प्रकाश अंबेडकर ने पत्र में लिखा, '17 मार्च को मुंबई में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन महा समारोह में आपसे (खड़गे) और राहुल गांधी से मिलकर बहुत खुशी हुई. तब आपसे व्यापक बातचीत नहीं हो पाई इसलिए आज आपको यह चिट्ठी लिख रहा हूं. चुनावी कार्यक्रम की घोषणा हो चुकी है और महा विकास आघाड़ी वंचित बहुजन आघाड़ी के बिना लगातार बैठकें और चर्चाएं कर रहा है.'

उन्होंने लिखा, 'शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और नेशलिस्ट कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) ने एमवीए की कई बैठकों में वीबीए के प्रतिनिधियों की बात सुनने से इनकार कर दिया और एमवीए में वीबीए के प्रति इस असमान रवैये के चलते हम इन दोनों दलों पर अपना विश्वास खो चुके हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement