Advertisement

दिल्ली: रॉबर्ट वाड्रा की कार का कटा चालान, दफ्तर जाते वक्त गाड़ी से हुई थी टक्कर

बुधवार की सुबह रॉबर्ट वाड्रा सुरक्षा कर्मियों के साथ बारापुला से सुखदेव विहार अपने ऑफिस जा रहे थे तभी उनकी कार ने अचानक ब्रेक लिया जिसके बाद पीछे चल रही गाड़ी की उनकी कार से टक्कर हो गई.

रॉबर्ट वाड्रा. (फाइल फोटो) रॉबर्ट वाड्रा. (फाइल फोटो)
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:42 AM IST
  • दफ्तर जा रहे थे रॉबर्ट वाड्रा
  • अचानक ब्रेक लेने से गाड़ी उनकी कार से टकराई
  • पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत किया चालान

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की गाड़ी का चालान कटा है. बुधवार की सुबह रॉबर्ट वाड्रा सुरक्षा कर्मियों के साथ बारापुला से सुखदेव विहार अपने ऑफिस जा रहे थे तभी उनकी कार ने अचानक ब्रेक लिया जिसके बाद पीछे चल रही गाड़ी की उनकी कार से टक्कर हो गई.

मामला सामने आने के बाद  बाद पुलिस ने उनकी गाड़ी का चालान कर दिया. पुलिस ने यह चालान मोटर व्हीकल एक्ट (खतरनाक ड्राइविंग) की धारा 184 के तहत किया है. जिस वक्त यह घटना हुई रॉबर्ट वाड्रा खुद भी गाड़ी में मौजूद थे. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में रॉबर्ट वाड्रा बाल बाल बच गए, साथ ही किसी और के घायल होने की खबर नहीं आई. जानी मानी हस्ती होने के नाते वाड्रा की गाड़ी का चालान होने की खबर भी सुर्खियां बंटोरने लगी.

Advertisement

बता दें कि इसी साल फरवरी के महीने में रॉबर्ट वाड्रा साइकिल से दफ्तर जाते नजर आए थे. हालांकि उन्होंने यह तेल की बढ़ती कीमतों के विरोध में किया था. वाड्रा ने कहा था कि केंद्र सरकार को आम लोगों के दुख को समझना चाहिए. अगर आम आदमी की मुश्किलों के बारे में बोलना है, तो मुझे उनकी तकलीफ को समझना पड़ेगा.

उस वक्त आजतक से बातचीत में रॉबर्ट वाड्रा ने कहा था कि आज आम लोगों ने अपनी बाइक-स्कूटर घर पर रख दिए हैं, क्योंकि पेट्रोल-डीजल महंगा है. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने कहा था कि बीजेपी लगातार सवाल उठाने वालों पर निशाना साधती है, अब मैं ये मुद्दा उठा रहा हूं तो वो मुझे देशद्रोही भी कह सकते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement