Advertisement

MP से प्रयागराज जाने वाली हर सड़क पर गाड़ियों का रेला, महाकुंभ में जाने वालों से CM मोहन यादव को करनी पड़ी खास अपील

महाकुंभ के शाही स्नान के लिए लोगों की भीड़ अभी कम होने की जगह बढ़ ही रही है. एक ओर जहां पूरा प्रयागराज जाम है. वहीं मध्यप्रदेश के रीवा से प्रयागराज मार्ग पर लगातार वाहनों का दबाव बना हुआ है. यहां 15 किमी का लंबा जाम लगा रहा. दूर- दूर से आए तीर्थयात्री वाहनों में फंसे हुए हैं.

MP से प्रयागराज जाने वाली हर सड़क पर गाड़ियों का रेला MP से प्रयागराज जाने वाली हर सड़क पर गाड़ियों का रेला
विजय कुमार विश्वकर्मा
  • रीवा,
  • 10 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:46 AM IST

महाकुंभ के शाही स्नान में आस्था का जन सैलाब थामने का नाम नहीं ले रहा है.मौनी अवस्या में हुए हादसे के बाद उत्तर प्रदेश प्रशासन एलर्ट मोड पर है .लेकिन यहां पहुंच रहे यात्रियों की संख्या में कमी होने की बजाय लगातार इजाफा ही हो रहा है. प्रयागराज में ट्रैफिक का हाल इतना बुरा है कि मानो गाड़ियां रेंग रही हों. इसी तरह मध्यप्रदेश के रीवा से प्रयागराज मार्ग पर लगातार वाहनों का दबाव बना हुआ है. यहां 15 किमी का लंबा जाम लगा रहा. दूर- दूर से आए तीर्थयात्री वाहनों में फंसे हुए हैं. चाकघाट से सोहागी घाटी गढ़ तक भीड़ जमा हो गई है.

Advertisement

प्रयागराज से कॉर्डिनेट कर धीरे-धीरे छोड़े जा रहे वाहन

रीवा जिले के चाकघाट बॉर्डर से आगे का रास्ता बंद है. भीड़ बढ़ने पर चाकघाट, श्रीयुत कालेज गंगेव और बेला में वाहनों को रोका गया. प्रयागराज के अधिकारियों से सतत संपर्क कर सड़कों पर गुंजाइश बनने के बाद धीरे-धीरे वाहन छोड़े जा रहे हैं. हाइवे पर प्रयागराज जाने वाले रूट और आने वाले मार्ग दोनों पर वाहनों की बड़ी संख्या जमा हो गई है. कलेक्टर तथा एसपी ने मनगवां और गंगेव पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. 

तीर्थयात्रियों के लिए भोजन, पानी, चाय-नाश्ते का इंतजाम

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने तीर्थयात्रियों को भोजन, पानी, चाय-नाश्ता दिए जाने के निर्देश प्रशासन को दिए है. यातायात को सुगम बनाने का कार्य जारी है. यातायात सुगम होते ही उन्हें यहाँ से प्रयागराज के लिए रवाना कर दिया जाएगा. प्रयागराज जाने वाले वाहनों के लिए यातायात व्यवस्थित करने एवं यात्रियों की परेशानियों को दूर करने के लिए प्रशासनिक अमला दिनभर जुटा रहा. चाकघाट रैनबसेरे में लगातार भोजन और पानी का वितरण कराया गया. यातायात को व्यवस्थित करने के लिए तथा वाहनों को सुगमता से आगे बढ़ाने के लिए बेला से लेकर चाकघाट तक पुलिस अधिकारी एवं सुरक्षाकर्मी लगातार मुस्तैद रहे. बावजूद इसके तीर्थयात्री हालाकन दिखे.

Advertisement

इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने स्थिति को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है-'प्रयागराज महाकुम्भ 2025 में सम्मिलित होने जा रहे बड़ी संख्या में प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों के श्रद्धालुओं का चाक घाट (रीवा) से लेकर जबलपुर-कटनी-सिवनी जिले तक यातायात प्रभावित होने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है, वाहनों में ज्यादातर बुजुर्ग, महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हैं.

यह क्षेत्र अंतर्गत सभी जिला प्रशासन से लेकर नगरीय निकायों के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निर्देशित किया है कि तुरन्त श्रद्धालुओं सहित सभी प्रभावित लोगों के लिए बुनियादी सुविधाओं जैसे भोजन, पानी, ठहरने की समुचित व्यवस्था, शौचालय एवं अन्य नागरिक सुविधाओं का इंतजाम किया जाए.

मेरा सभी श्रद्धालुओं से विनम्र अनुरोध है कि आप भी सुगम आवागमन व्यवस्था बनाने में प्रशासन को सहयोग प्रदान करें, साथ ही इस क्षेत्र अंतर्गत सभी जनप्रतिनिधि भी प्रशासन के साथ व्यवस्था बनाने में सहयोग प्रदान करें.'

पूरे प्रयागराज में भीषण जाम

प्रयागराज शहर की बात करें तो वहां भी लोग भीषण जाम के कारण काफी परेशान हो रहे हैं. शहर की सड़कों मे जाम की वजह से हजारों गाड़ियां फंसी हुई हैं. दिन हो या रात,लोग घंटों से लगे इस जाम से परेशान हैं.

आज प्रयागराज पहुंचेंगी राष्ट्रपति

इस बीच राष्ट्रपति मुर्मू भी आज यानि कि सोमवार को प्रयाजराज, महाकुंभ आ रही हैं. प्रयागराज पहुंचने के बाद वह संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगी. राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर मेला प्रशासन की तरफ से सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement