Advertisement

'बहुत तेज धमाका हुआ, आदमी का हाथ उड़ गया', कोलकाता ब्लास्ट के चश्मदीद ने बताई पूरी कहानी

कोलकाता में हुए धमाके के बाद एक चश्मदीद ने इसकी पूरी कहानी बताई. उसने कहा कि वो धमाके वाली जगह से थोड़ी ही दूरी पर चाय की दुकान पर खड़ा था. जब वो वहां पहुंचा तो घायल शख्स का हाथ उड़ चुका था. उन्होंने दूसरे लोगों के साथ मिलकर शख्स को पट्टी बांधी और उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

चश्मदीद ने बताई धमाके की पूरी कहानी चश्मदीद ने बताई धमाके की पूरी कहानी
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 14 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

कोलकाता के एसएन बनर्जी रोड पर एक बैग में धमाका होने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. इस धमाके में एक शख्स भी बुरी तरह घायल हो गया है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस धमाके का एक चश्मदीद भी सामने आया है जिसने कई दावे किए हैं.

घायल शख्स के हाथ उड़ चुके थे: चश्मदीद

घटना के बाद वहीं पास में खड़े उस शख्स ने कहा कि वो थोड़ी दूरी पर चाय की दुकान पर खड़े थे और इसी दौरान तेज धमाका हुआ. वो दौड़कर वहां पहुंचे तो देखा कि एक आदमी पड़ा हुआ है और उसका हाथ उड़ चुका है. शख्स ने बताया, 'जो व्यक्ति घायल हुआ हो वो रोड पर पड़े उस बैग से कुछ निकालने आया था और उसमें बम था जिसमें धमाका हो गया.'

Advertisement

चश्मदीद ने बताया कि वो प्लास्टिक का बैग वहां किसने रखा था ये किसी ने नहीं देखा और जो शख्स इस धमाके में घायल है वो कचड़ा चुनने का काम करता था. उन्होंने कहा कि धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि कोई घटनास्थल पर नहीं आ रहा था. उन्होंने कहा कि धमाके के बाद आसपास के लोगों ने घायल के दाहिने हाथ में पट्टी बांधी जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने अपनी गाड़ी में घायल को अस्पताल पहुंचाया.

एसएन बनर्जी रोड पर हुआ था धमाका

बता दें कि यह धमाका ब्लोचमैन सेंट और एसएन बनर्जी रोड पर एक प्लास्टिक के बैग में रखा हुआ था. वहां से गुजर रहे एक शख्स ने उस बैग को उठाने की कोशिश की जिसके बाद उसमें धमाका हो गया.

इस धमाके के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और जांच की जा रही है. बीडीडीएस टीम को बुलाया गया. बीडीडीएस कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और बैग के आसपास वाली जगहों की जांच. उनकी मंजूरी के बाद वहां से यातायात को अनुमति दी गई.

Advertisement

वहीं अस्पताल में घायल व्यक्ति ने अपना नाम बापी दास (58) बताया है. उसने कहा कि उसके पास कोई काम नहीं है और इधर-उधर घूमते रहता है. उसने हाल ही में एसएन बनर्जी रोड के फुटपाथ पर रहना शुरू किया था. इस मामले में पुलिस ने अभी तक पीड़िता का बयान दर्ज नहीं किया है क्योंकि उसे आराम की जरूरत है. मामले की फोरेंसिक जांच भी की जा रही है.

बीजेपी ने की एनआईए जांच की मांग

वहीं इस धमाके के बाद बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कोलकाता में विस्फोट की घटना की एनआईए जांच की मांग की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement