Advertisement

कर्नाटकः धर्म बदलकर शादी करने वाली लड़की का आरोप- ससुराल वाले कर रहे परेशान

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में विश्व हिंदू परिषद ने हिंदू से इस्लाम धर्म अपनाकर आसिया बनी एक लड़की को मदद मुहैया कराई है. केरल की रहने वाली इस लड़की ने ब्राहिम खलील कट्टेकर से शादी करने के बाद आसिया नाम अपनाया था. आसिया ने अब पुलिस से संपर्क साधा है और आरोप लगाया है कि उसके ससुराल के लोग उसे प्रताड़ित कर रहे हैं.

ससुराल वालों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप ससुराल वालों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप
नागार्जुन
  • मैंगलोर,
  • 02 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST
  • विहिप ने लड़की को मदद का दिया आश्वासन
  • लड़की ने ससुराल वालों पर दहेज का लगाया आरोप
  • पति के भाई पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में विश्व हिंदू परिषद ने हिंदू से इस्लाम धर्म अपनाकर आसिया बनी एक लड़की को मदद मुहैया कराई है. केरल की रहने वाली इस लड़की ने ब्राहिम खलील कट्टेकर से शादी करने के बाद आसिया नाम अपनाया था. आसिया ने अब पुलिस से संपर्क साधा है और आरोप लगाया है कि उसके ससुराल के लोग उसे प्रताड़ित कर रहे हैं. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक सोशल मीडिया के जरिये प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए आसिया ने अपने पति के भाई के खिलाफ केस दर्ज कराया है. आसिया का आरोप है कि उसके पति का भाई उसका पीछा करता है. 

रिपोर्ट के मुताबिक आसिया का आरोप है कि उसके ससुराल वाले दहेज की मांग कर रहे हैं और उसे उसके पति से दूर रख रहे हैं. हालांकि पुलिस इस रिपोर्ट को निरर्थक बता रही है. दक्षिण कन्नड़ के पुलिस अधीक्षक ने बताया, "शिकायत केवल महिला के पति के भाई के खिलाफ उत्पीड़न की है. हमने पुत्तर तालुक के सुलिया पुलिस स्टेशन में इस पर मामला दर्ज किया है."

देखें: आजतक LIVE TV

बता दें कि आसिया ने तीन साल पहले इब्राहिम से शादी की थी. लेकिन फिलहाल उसने ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने आसिया से मुलाकात की और पुलिस जांच के दौरान उनके साथ खड़े होने का भरोसा दिया है. 

Advertisement

आसिया ने कहा कि इस साल जनवरी तक सब कुछ ठीक चल रहा था. इसके बाद से पति से बातचीत बंद है. पति के भाई की वजह से ये सब हो रहा है. आसिया ने अपने पति के भाई पर आरोप लगाया कि उसके मैसेज हैं जिसमें उत्पीड़न की बातें हैं. भाई का कहना है कि वो मेरे पति और मुझे एक साथ नहीं रहने देगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement