Advertisement

'ईशनिंदा के नियम और सजा सब पर लागू हों', बोले VHP के कार्यकारी अध्यक्ष

विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने नूपुर शर्मा के बयान पर विवाद के बीच कहा है कि ईशनिंदा के नियम और सजा सब पर लागू हों.

आलोक कुमार (फाइल फोटो) आलोक कुमार (फाइल फोटो)
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2022,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST
  • विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष हैं आलोक कुमार
  • विष्णु शंकर जैन बोले- एकतरफा नहीं, चौतरफा हो कार्रवाई

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा के बयान पर विवाद हुआ तो सत्ताधारी दल ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. नूपुर शर्मा के बयान पर मचे बवाल के बीच अब ईशनिंदा को लेकर नई बहस शुरू हो गई है. इस बहस में अब विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार और वकील विष्णु शंकर जैन की भी एंट्री हो गई है.

Advertisement

विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने आजतक से बात करते हुए कहा कि ईशनिंदा के नियम और सजा सब पर लागू हों. वहीं, विष्णु शंकर जैन ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि ईशनिंदा के नियम सब पर लागू होने चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि ईशनिंदा को लेकर सजा भी सब पर लागू हो, एकतरफा नहीं.

उन्होंने कहा कि जो लोग नूपुर शर्मा के बयान को लेकर आग बबूला हो रहे हैं, उन्हें अपनी शैली पर भी ध्यान देना चाहिए. विष्णु शंकर जैन ने कहा कि कार्रवाई एकतरफा क्यों, चौतरफा होनी चाहिए. नियम सभी पर समान रूप से लागू होने चाहिए. गौरतलब है कि नूपुर शर्मा के बयान पर देश में घमासान मचा तो देश में ईशनिंदा को लेकर नई बहस शुरू हो गई.

नूपुर शर्मा को गिरफ्तार करने की मांग शुरू हुई तो कुछ लोग उनके समर्थन में भी उतर आए. नूपुर शर्मा के बयान पर विवाद बढ़ा तो उससे बीजेपी ने किनारा कर लिया. बीजेपी ने नूपुर शर्मा की सदस्यता को निलंबित कर दिया था. बीजेपी को बयान भी जारी करना पड़ा था. बीजेपी ने बयान जारी कर कहा था कि हम सभी धर्मों के पूजनीयों का सम्मान करते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement