Advertisement

वाइस एडमिरल एमएस पवार का दावा- नहीं दोहराने देंगे 26/11 जैसा कोई भी हमला

वाइस एडमिरल एमएस पवार ने कहा कि पूरे देश को भरोसा देना चाहता हूं कि भारतीय नौसेना अपने अन्य स्टेकहोल्डर्स के साथ मिलकर ऐसी कोई भी चुनौती चाहे समुद्र में या समुद्र के रास्ते अगर आएगी तो हम उस पर भारी पड़ेंगे. और उसे हराने में कामयाब रहेंगे.

वाइस एडमिरल बोले- इस बार तैयार हैं हम (सांकेतिक-पीटीआई) वाइस एडमिरल बोले- इस बार तैयार हैं हम (सांकेतिक-पीटीआई)
मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:59 PM IST
  • 'नौसेना किसी भी आतंकी वारदात से निपटने के लिए तैयार'
  • इस बार वो नौसेना को नहीं चौंका सकतेः वाइस एडमिरल

सरहद पर तनाव और आतंकवाद की चुनौती के बीच आतंकी 26/11 जैसे हमले की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में नौसेना के डिप्टी चीफ वाइस एडमिरल एमएस पवार ने साफ किया कि नौसेना समंदर के रास्ते आतंक के किसी भी हमले से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.

आजतक के साथ खास बातचीत में वाइस एडमिरल एमएस पवार ने बताया कि 5 दिन बाद 26/11 के 12 साल पूरा होने के मौके पर आतंकवादी एक और आतंकी हमले की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इस बार वो नौसेना को नहीं चौंका सकते. हम पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने कहा कि नौसेना किसी भी आतंकी वारदात से निपटने के लिए तैयार है.

Advertisement

वाइस एडमिरल एमएस पवार ने कहा कि पूरे देश को भरोसा देना चाहता हूं कि भारतीय नौसेना अपने अन्य स्टेकहोल्डर्स के साथ मिलकर ऐसी कोई भी चुनौती चाहे समुद्र में या समुद्र के रास्ते अगर आएगी तो हम उस पर भारी पड़ेंगे. और उसे हराने में कामयाब रहेंगे.

देखें: आजतक LIVE TV

नगरोटा एनकाउंटर के बाद उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि हमारे दुश्मन हमेशा इस तैयारी में रहते हैं कि कोई मौका उन्हें मिले और आतंकवादी हमला करें या करवाएं. लेकिन अब हमें कोई चौंका नहीं सकता. हम चौकस हैं. तैयार हैं. हम इस बार कोई आतंकी हमला नहीं होने देंगे. हम ऐसी किसी भी योजना को कामयाब नहीं होंगे जो समुद्र के रास्ते हमारे देश के खिलाफ की जाएगी. 

कल हुआ था एनकाउंटर

इससे पहले कल नगरोटा एनकाउंटर में 4 आतंकी मारे गए थे. खुफिया सूचना मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कल गुरुवार को नगरोटा में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी थी. हर नाके पर गाड़ियों की जबरदस्त चेकिंग चल रही थी. इस बीच श्रीनगर-जम्मू हाइवे पर गुरुवार सुबह 4.20 बजे के आसपास कश्मीर की तरफ बढ़ रहे एक ट्रक को जवानों ने चेकिंग के लिए रोका, लेकिन चेकिंग के दौरान रोकते ही ट्रक का ड्राइवर भाग गया. 

Advertisement

सुरक्षा बलों ने जब इस ट्रक की चेकिंग की तो उसमें छिपे आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग के बाद आतंकी जंगल की तरफ भागे. सुरक्षा बल के जवानों ने आतंकियों का पीछा किया. सुरक्षा बलों की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई जिसमें चारों आतंकी मार गिराए गए. गोलीबारी से ट्रक में आग लग गई. उसमें भारी मात्रा में गोला-बारूद भरा हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement