Vice President Election 2022: उपराष्ट्रपति चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. NDA उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने 528 वोटों के साथ बाजी मार ली है. वह देश के 14वें उपराष्ट्रपति होंगे. 11 जुलाई को वह पद की शपथ लेंगे. मौजूदा उपराष्ट्रति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है.
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने पारंपरिक राजस्थानी अंदाज में जगदीप धनखड़ का अभिनंदन किया. वहीं उन्होंने ट्विटर पर लिखा- 'भारत के नए उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने के लिए जगदीप धनकड़ जी को हार्दिक बधाई! निश्चित ही नए भारत के निर्माण में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी. आपका विराट अनुभव संवैधानिक व्यवस्था को पुष्ट करेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ से मुलाकात के बाद ट्वीट किया- 'मैं उन सभी सांसदों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने जगदीप धनखड़जी को वोट दिया. ऐसे समय में जब भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, हमें ऐसे किसान पुत्र उपराष्ट्रपति मिलने पर गर्व है, जिनके पास उत्कृष्ट कानूनी ज्ञान और बौद्धिक कौशल है.'
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुने जाने के बाद बधाई. उन्होंने मुलाकात की तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा- जगदीप धनखड़जी को देश के 14वें उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित होने पर उनसे भेंट कर शुभकामनाएं दीं.किसान पुत्र जगदीप जी का उपराष्ट्रपति पद पर आसीन होना देश को गौरवान्वित करने वाला पल है. मुझे विश्वास है कि आपका कार्यकाल देश के गौरव को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बधाई देते हुए कहा- जगदीप धनखड़जी भेंट करके उन्हें भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने की बधाई दी.
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को मिलकर जीत की बधाई दी.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने देश के उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को प्रचंड जीत पर बधाई दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि किसान परिवार से उपराष्ट्रपति तक की उनकी यात्रा लोकतंत्र के प्रति जन-जन के विश्वास को मजबूत करती है. उन्होंने लिखा- आपके विराट अनुभवों का लाभ पूरे देश को मिलेगा और राज्यसभा की गरिमा और मजबूत होगी.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जगदीप धनखड़ को भारत के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में चुने जाने पर बधाई दी. वहीं उन्होंने मार्गरेट अल्वा को विपक्ष के उम्मीदवार के तौर पर प्रतिनिधित्व करने के लिए धन्यवाद कहा. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी जगदीप धनखड़ को शुभकामनाएं दीं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद बधाई दी. उन्होंने कहा कि धनखड़जी के सार्वजनिक जीवन के लंबे और समृद्ध अनुभव से राष्ट्र को लाभ होगा. एक उत्पादक और सफल कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएं.
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है. वहीं उन्होंने एनडीए उम्मीदवार की जीत के बाद ट्वीट किया-'जगदीप धनखड़जी को भारत के चौदहवें उपराष्ट्रपति चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आपके विशाल अनुभव और कानूनी विशेषज्ञता से राष्ट्र को बहुत लाभ होगा. एक सफल और फलदायी कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएं.
विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने भी जगदीव जनखड़ को जीत की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया,'श्री धनखड़ जी को उपराष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई ! मैं विपक्ष के सभी नेताओं और सभी दलों के सांसदों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने इस चुनाव में मुझे वोट दिया. साथ ही, हमारे छोटे लेकिन गहन अभियान के दौरान सभी स्वयंसेवकों को उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए.
NDA के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को जीत के बधाई देने के लिए संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी के आवास 11 अकबर रोड पहुंच रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा उनसे मिलने पहुंच गए हैं.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जगदीप धनखड़ को बधाई देते हुए ट्वीट किया- देश के उप-राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने पर आदरणीय श्री @jdhankhar1 जी का हृदय से अभिनंदन. आप का उपराष्ट्रपति चुना जाना, यह देश के लिए गौरव की बात है. उप-राष्ट्रपति के पद पर आपका कार्यकाल पूर्णतः सफल रहेगा, यह मुझे विश्वास है.
NDA के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ देश के अगले उपराष्ट्रपति होंगे. उन्होंने 528 वोटों के साथ अपनी जीत दर्ज करा ली है. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जगदीप धनखड़ से मिलकर उन्हें बधाई देने जा रहे हैं.
उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने 528 वोटों के साथ बाजी मार ली है. चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. वह देश के अगले उपराष्ट्रपति होंगे. उनकी जीत के बाद राजस्थान से लेकर दिल्ली तक जश्न मनाया जा रहा है.
उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने बाजी मार ली है. धनखड़ को 528 वोट मिले हैं जबकि उनकी विरोधी मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले हैं. 15 सांसदों के वोट खारिज कर दिए गए हैं. धनखड़ अब 11 अगस्त को पद की शपथ लेंगे. मालूम हो कि वर्तमान उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है.
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए शनिवार सुबह 10 बजे शुरू हुआ मतदान शाम 5 बजे खत्म हो गया. इसके बाद शाम 6 बजे वोटों की काउंटिंग शुरू की गई. अब कभी भी नतीजे घोषित किए जा सकते हैं. वहीं एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ की जीत तय मानी जा रही है इसलिए बीजेपी कार्यकर्ता अभी से जश्न मना रहे हैं. वहीं बीजेपी कार्यालय में भी जश्न की तैयारियां हो रही है.
उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए शनिवार को समाजवादी पार्टी के 2, शिवसेना के 2 और बीएसपी के 1 सांसद ने मतदान नहीं किया. वहीं बीजेपी के सन्नी देयोल और संजय धोत्तरे स्वास्थ्य कारणों से मतदान नहीं कर पाए. वहीं TMC ने भी चुनाव में मतदान नहीं करने का फैसला किया था. कुल 725 सांसदों ने मतदान किया है.
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटों की काउंटिंग शाम छह बजे से शुरू हो चुकी है. वहीं NDA के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी के सरकारी आवास 11 अकबर रोड पर पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि उनकी जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी उन्हें मिलकर बधाई देंगे.
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 725 सांसदों ने मतदान किया. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के सन्नी देयोल और संजय धोत्तरे ने स्वास्थ्य कारण मतदान नहीं कर पाए. TMC ने चुनाव में मतदान नहीं करने का फैसला किया था, लेकिन शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी और दिब्येंदु अधिकारी ने मतदान किया यानी की टीएमसी 34 सांसदों ने मतदान नहीं किया.
उपराष्ट्रपति चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को बधाई देने 11 अकबर रोड जाएंगे. अमित शाह, जेपी नड्डा भी जगदीप धनखड़ से मिलेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि इस चुनाव में धनखड़ की जीत सुनिश्चित है.
उपराष्ट्रपति चुनाव टोकन फाइट नहीं, ये बदलाव का वक्त, विपक्ष की VP कैंडिडेट मार्गरेट अल्वा बोलीं
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया है. अब वोटों की गणना शाम 6 बजे से शुरू होगी. बताया जा रहा है कि लोकसभा के सेक्रेटरी जनरल और उपराष्ट्रपति चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर उत्पल कुमार सिंह मतदान और वोटों की गिनती पूरी हो जाने के बाद शाम 7 बजे चुनाव नतीजों का ऐलान कर सकते हैं.
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी पीपीई किट पहनकर मतदान करने संसद भवन पहुंचे. उन्होंने ट्विटर पर इसका वीडियो भी शेयर किया.
उपराष्ट्रति चुनाव के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने भी मतदान किया. मालूम हो कि विपक्ष ने उपराष्ट्रपति पद के लिए मार्गरेट अल्वा को उम्मीदवार बनाया है. पूर्व में अल्वा कई मौकों पर सोनिया गांधी का खुलकर विरोध करने को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं.
उपराष्ट्रति चुनाव के लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और लॉ मिनिस्टर किरण रिजिजू ने डाला वोटा. वोट डालने के बाद ओम बिरला ने लिखा- भारत के उप-राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए आज संसद भवन में मतदान किया. वहीं किरण रिरिजू ने ट्वीट किया- मैंने पूर्ण विशेषाधिकार के साथ-साथ संवैधानिक जिम्मेदारी का भी निर्वहन किया. संसद भवन में #VicePresidententialElection में मतदान किया.
उपराष्ट्रपति चुनाव में अब तक 93 प्रतिशत मतदान हो चुका है. सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आई है. अभी यह मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा. इसके बाद वोटों की गिनती शुरू होगी. लोकसभा के सेक्रेटरी जनरल और उपराष्ट्रपति चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर उत्पल कुमार सिंह मतदान और वोटों की गिनती पूरी हो जाने के बाद शाम 7 बजे चुनाव नतीजों का ऐलान कर सकते हैं.
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान चल रहा है. उपराष्ट्रपति चुनने के लिए दोनों सदनों के सदस्य शाम 5 बजे तक मतदान करेंगे और इसके बाद वोटों की गिनती शुरू होगी. उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजे शाम 7 बजे तक आ सकते हैं. लोकसभा के सेक्रेटरी जनरल और उपराष्ट्रपति चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर उत्पल कुमार सिंह मतदान और वोटों की गिनती पूरी हो जाने के बाद शाम 7 बजे चुनाव नतीजों का ऐलान कर सकते हैं.
उपराष्ट्रपति चुनाव में केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू के साथ ही आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह और संजय सिंह ने भी मतदान किया. डीएमके सांसद कनिमोझी और बीजेपी के सांसद रवि किशन ने उपराष्ट्रपति चुनने के लिए मतदान किया.
उपराष्ट्रपति चुनाव के दौरान राजनीति की खूबसूरत तस्वीरें भी नजर आईं. उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा संसद भवन में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से बात करती नजर आईं. दोनों नेता उपराष्ट्रपति पद के लिए हो रहे मतदान के दौरान संसद भवन में एक-दूसरे से बात करते नजर आए.
उपराष्ट्रपति के चुनाव में कभी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के गठबंधन सहयोगी रहे शिरोमणि अकाली दल ने एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का समर्थन किया है. शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने ये जानकारी दी है.
उपराष्ट्रपति चुनने के लिए गृह मंत्री अमित शाह और नितिन गडकरी ने अपना वोट डाल दिया है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजीव चंद्रशेखर और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने भी संसद भवन पहुंचकर मतदान किया.
उपराष्ट्रपति चुनाव: बीजेपी नेता को TMC ने पत्र लिखकर क्यों कहा- वोट मत करना
उपराष्ट्रपति चुनने के लिए जारी मतदान के बीच लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के संसदीय दल के नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने सांसद शिशिर अधिकारी को पत्र लिखा है. पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के सांसद पिता को लिखे पत्र में सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा है कि टीएमसी ने उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान से दूर रहने का निर्णय लिया है. शिशिर अधिकारी ने 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की सदस्यता ले ली थी. शिशिर अधिकारी टीएमसी के टिकट पर सांसद निर्वाचित हुए थे.
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना वोट डाल दिया है. संसद भवन में मतदान चल रहा है. संसद भवन में मतदान के लिए सांसदों की लंबी कतार लगी है. उपराष्ट्रपति चुनने के लिए मतदान की प्रक्रिया शाम 5 बजे तक चलेगी. इसके बाद वोटों की गिनती होगी.
उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद आज ही वोटों की गिनती होगी. वोटों की गिनती के बाद चुनाव नतीजों का ऐलान भी आज ही हो जाएगा. उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 788 वोटर हैं और जीत के लिए 394 वोटों की जरूरत है.
उपराष्ट्रपति चुनने के लिए संसद के दोनों सदनों के सदस्य आज अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. मतदान की प्रक्रिया 10 बजे से शुरू होगी और शाम 5 बजे तक चलेगी. उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव आनुपातिक प्रतिनिधि पद्धति से होता है.
केंद्र की सत्ता पर काबिज बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहे जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. आंकड़ों का अंकगणित जगदीप धनखड़ के पक्ष में नजर आ रहा है. जगदीप धनखड़ के पास 395 वोट नजर आ रहे हैं, यदि एनडीए के मतदाताओं ने क्रॉस वोटिंग नहीं की तो. ऐसे में जगदीप धनखड़ उपराष्ट्रपति पद की रेस में अपनी प्रतिद्वंदी मार्गरेट अल्वा से कहीं आगे माने जा रहे हैं.
आज VP का चुनाव, देश को मिलेगा नया उपराष्ट्रपति, जगदीप धनखड़ और मार्गरेट अल्वा के बीच टक्कर
उपराष्ट्रपति का चुनाव करने के लिए लोकसभा और राज्यसभा के सांसद अपना वोट डालेंगे. उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 788 वोटर हैं. उपराष्ट्रपति चुनाव में जगदीप धनखड़ और मार्गरेट अल्वा में से जिसे भी 394 वोट मिले, उसकी जीत तय हो जाएगी.