
आंध्र प्रदेश के नंदयाल जिले में ट्रांसजेंडर्स के दो गुटों के बीच लड़ाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, यह घटना मंगलवार की है. पण्यम थाना क्षेत्र में ट्रांसजेंडर्स आपस में ही भिड़ गए.
बताया जा रहा है कि पैसों को लेकर किन्नरों के दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया था. इसके बाद दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर नारियल और डंडों से हमला कर दिया. पुलिस ने दोनों पक्षों को वहां से खदेड़ दिया.
झड़प में घायल हुई एक ट्रांसजेंडर विनीता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है. अभी कुछ दिनों पहले ही राजधानी दिल्ली में भी ऐसा ही मामला सामने आया था.
यहां देखिए वीडियो
पैसे के लिए हुई थी ट्रांसजेंडर की हत्या
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के सनलाइट कालोनी में 22 वर्षीय ट्रांसजेंडर की उसके पुरुष मित्र और सहयोगी ने चाकू से गोद कर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की पहचान हिमांशु कुमार (20) और उसके सहयोगी सोनू कुमार (21) के रूप में हुई थी. ये हत्या भी पैसे को लेकर ही की गई थी.
ट्रांसजेंडर ने हिमांशु को धमकी दी थी कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो वह दोनों के संबंधों के बारे में उसके (हिमांशु) पिता को बता देगा. घटना आश्रम इलाके के हरीनगर में स्थित ट्रांसजेंडर के फ्लैट में 10 जनवरी को हुई थी.
पुलिस ने बताया था कि हिमांशु मृतक का पुराना दोस्त था और अकसर फ्लैट पर आया-जाया करता था. हालांकि, पैसे नहीं देने पर दोनों के संबंधों को सार्वजनिक किए जाने की कथित धमकी मिलने के बाद उसने ट्रांसजेंडर की हत्या की साजिश रची थी.