
Assembly Election Results Live Streaming: चार राज्यों में चुनावी नतीजों का इंतजार खत्म हो गया है. वोचुनावी रुझानों में बीजेपी की बंपर जीत होती दिखाई दे रही है. 4 में से 3 राज्यों में भारी बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती दिख रही है. राजस्थान, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सामने सत्ता बचाने का सवाल है तो वहीं, मध्य प्रदेश में बीजेपी को प्रचंड बहुमत से जीत की उम्मीद है. तेलंगाना में बीआरएस के सामने वापसी का सवाल है. इन सबके बीच जैसे-जैसे वोटों की गिनती पूरी होती जाएगी वैसे ही हर विधानसभा सीट पर हार एवं जीत के परिणाम भी सामने आ जाएंगे.
चार राज्यों की 638 विधानसभा सीटों पर चुनाव के परिणाम के लिए आज, 3 दिसंबर को सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती हो रही है. जिसमें मध्य प्रदेश की 230 सीटों, छत्तीसगढ़ की 90 सीटों, तेलंगाना की 119 सीटों और राजस्थान की 199 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना हो रही. बता दें कि रेगिस्तान में एक कैंडिडेट के निधन के बाद एक सीट पर मतदान स्थगित कर दिया गया था.
सभी राज्यों की हर सीट का अपडेट देखने के लिए यहां क्लिक करें.
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में वोटों की गिनती के साथ-साथ विधानसभा चुनाव के नतीजे आप भी लाइव देख सकते हैं. चारों राज्यों की हर सीट का अपडेट और चुनाव नतीजों से जुड़ी खबरें आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर पढ़ सकते हैं. आजतक वेबसाइट पर देश-दुनिया समेत तमाम खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. वहीं, आजतक के यूट्यूब चैनल पर चुनाव का विश्लेषण भी लाइव देख सकते हैं. नीचे क्लिक करके देखें लाइव...
मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में वोटों की गिनती के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी कि कौन सरकार बनाएगा. वहीं, वोटों की काउंटिंग से पहले एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक, मध्य प्रदेश में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है.