Advertisement

'पता नहीं गौतम का असली मकसद क्या था', बेटे के साथ मुलाकात पर बोले विजयपत सिंघानिया

85 साल के विजयपत के रेमंड ग्रुप के चेयरमैन पद से इस्तीफा देने और बागडोर अपने बेटे को सौंपने के बाद उनके और गौतम के बीच रिश्तों में खटास आ गई. 2018 में उन्हें रेमंड के मानद चेयरमैन पद से हटा दिया गया.

पिता विजयपत सिंघानिया के साथ गौतम सिंघानिया पिता विजयपत सिंघानिया के साथ गौतम सिंघानिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 9:44 PM IST

रेमंड (Raymond) ग्रुप के प्रमुख गौतम सिंघानिया ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पिता विजयपत सिंघानिया के साथ एक तस्वीर शेयर की थी. कयास लगाए जा रहे थे कि पिता और बेटे में सुलह हो गई है लेकिन इस बीच सोमवार को विजयपत सिंघानिया ने एक स्पष्टीकरण जारी किया जिसमें उन्होंने इन अटकलों को खारिज कर दिया.

इंडिया टुडे टीवी से बात करते हुए विजयपत सिंघानिया ने कहा कि 20 मार्च को उनके बेटे के असिस्टेंट ने उन्हें फोन किया जब वह एयरपोर्ट जा रहे थे. विजयपत सिंघानिया ने 2015 में रेमंड ग्रुप के चेयरमैन का पद छोड़ दिया था. विजयपत सिंघानिया ने कहा, 'गौतम का असिस्टेंट बार-बार मुझे घर आने के लिए मना रहा था. जब मैंने मना कर दिया तो वह (गौतम) खुद कॉल पर आए और कहा कि वह एक कप कॉफी के साथ मुझसे सिर्फ पांच मिनट का टाइम चाहते हैं.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'बिना खाना-पानी के चढ़वाईं तिरुपति की सीढ़ियां... 2-3 बार हुई बेहोश', गौतम सिंघानिया पर पत्नी का नया आरोप

विजयपत सिंघानिया ने खारिज किए दावे

विजयपत सिंघानिया ने बेटे के साथ सुलह के सवाल पर कहा, 'मैं बहुत अनिच्छा से गया. मुझे नहीं पता था कि इस मुलाकात का उद्देश्य गौतम सिंघानिया के साथ मेरी तस्वीर लेकर मीडिया को एक मैसेज देना था. कुछ मिनट बाद मैं नीचे आया और एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गया. इसके तुरंत बाद मुझे इंटरनेट पर गौतम के साथ अपनी तस्वीर के साथ मैसेज आने शुरू हो गए जिसमें दावा किया जा रहा था कि गौतम और मैंने सुलह कर ली है जो पूरी तरह से गलत है.'

गौतम सिंघानिया ने पोस्ट की थी फोटो

गौतम सिंघानिया ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पिता विजयपत सिंघानिया के साथ एक फोटो शेयर की थी. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'आज अपने पिता के घर आने से और उनका आशीर्वाद लेकर मैं बेहद खुश हूं. हमेशा आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं पापा.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: गौतम सिंघानिया ने Raymond कंपनी के साथ, मेरा दिल भी तोड़ा... पारिवारिक विवाद के बाद बोले कारोबारी के पिता

85 साल के विजयपत के रेमंड ग्रुप के चेयरमैन पद से इस्तीफा देने और बागडोर अपने बेटे को सौंपने के बाद उनके और गौतम के बीच रिश्तों में खटास आ गई थी. यह खटास 2017 में अपने चरम पर पहुंच गई जब विजयपत सिंघानिया ने दावा किया कि रेमंड लिमिटेड ने उन्हें साउथ मुंबई स्थित परिवार के स्वामित्व वाले जेके हाउस में डुप्लेक्स नहीं दिया. फिर 2018 में उन्हें रेमंड के मानद चेयरमैन पद से हटा दिया गया.

'मुझे नहीं पता उनका असली मकसद क्या था?'

मीटिंग के लिए बुलाने के पीछे गौतम के मकसद पर संदेह करते हुए विजयपत सिंघानिया ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि उनका असली मकसद क्या था लेकिन यह निश्चित रूप से कॉफी के लिए नहीं था. सच्चाई यह है कि 10 साल में पहली बार मैं जेके हाउस में गया था और मुझे नहीं लगता कि मैं इसमें दोबारा जाऊंगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement