Advertisement

बधाई देते ही लड़ाई शुरू... स्पीकर विजेंद्र गुप्ता और आतिशी के बीच पहले ही दिन विधानसभा में टकराव

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को बधाई दी. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पार्टी की दलित विरोधी और सिख विरोधी मानसिकता सबके सामने आई गई है. दिल्ली सरकार के हर ऑफिस में बाबा साहेब आंबेडकर और शहीद भगत सिंह की लगी तस्वीरें हटा दी गई हैं.

विजेंद्र गुप्ता और आतिशी विजेंद्र गुप्ता और आतिशी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

दिल्ली विधानसभा सत्र के पहले दिन की कार्यवाही हंगामेदार रही. विजेंद्र गुप्ता को दिल्ली विधानसभा का स्पीकर चुना गया. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा था. इससे पहले उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अरविंदर सिंह लवली को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई.

इस दौरान दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को बधाई दी. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा.

Advertisement

आतिशी ने कहा कि आपको अध्यक्ष बनने पर बहुत-बहुत बधाई. लेकिन मैं बहुत पीड़ा से यह कह रही हूं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय से शहीद-ए-आजम भगत सिंह और डॉ. भीमराव आंबेडकर की तस्वीर हटा दी है. इससे बीजेपी के दलित विरोधी, सिख विरोधी और देश विरोधी मानसिकता का पता चलता है. आतिशी के इस बयान पर सदन में हंगामा मच गया. 

इस पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के विधायकों के बीच बहस होने लगी. विजेंद्र गुप्ता ने आतिशी से कहा कि वह सदन के सौहार्दपूर्ण माहौल को खराब करने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन हंगामा कम होता नहीं देखकर विजेंद्र गुप्ता ने आतिशी को बैठ जाने को कहा. लेकिन ऐसा नहीं होने पर विधानसभा स्पीकर ने कहा कि मैं कड़े शब्दों में आतिशी के व्यवहार की निंदा करता हूं. वह बिना किसी कारण के माहौल को खराब करने की कोशिश कर रही हैं. विपक्ष के इस तरह के रवैये को सदन बर्दाश्त नहीं करेगा.

Advertisement

विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि मुझे लगता है कि विपक्ष सदन को सुचारू ढंग से चलने देना नहीं चाहता. मैं चेतावनी देता हूं कि अगर  विपक्ष नियम और कानून का उल्लंघ करेगा या फिर अव्यवस्था फैलाने की कोशिश करेगा तो इसे सहन नहीं किया जाएगा. ये व्यवहार निंदनीय है. 

स्पीकर गुप्ता ने कहा कि मैं फिर से चेतावनी दे रहा हूं कि आप सदन की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे हैं. मैं इन अराजकतावादी लोगों से कहना चाहता हूं कि वो अपना व्यवहार सुधारें. सदन के पहले ही दिन की कार्यवाही को इस तरह बाधित किया जा रहा है. सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाई जा रही है. मेरा अनुरोध है कि लोग अपना स्थान लें और सदन को गरिमापूर्ण तरीके से चलने दें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement