Advertisement

नूंह हिंसा के 5 आरोपियों को लेकर थाने पहुंचे गांव के लोग, पुलिस को सौंपा

हरियाणा के मेवात-नूंह में 31 जुलाई को बृजमंडल यात्रा निकाली गई थी. इसी दौरान यात्रा पर पथराव हो गया था. देखते ही देखते यह दो समुदायों में हिंसा में बदल गई. सैकड़ों कारों को आग लगा दी गई. साइबर थाने पर भी हमला किया गया. उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया था. हिंसा में 6 लोगों की मौत हो गई थी.

नूंह में 31 जुलाई को फैली थी हिंसा नूंह में 31 जुलाई को फैली थी हिंसा
aajtak.in
  • नूंह,
  • 22 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हुई हिंसा के आरोपियों की धरपकड़ जारी है. आरोपियों की गिरफ्तारी में स्थानीय लोग भी पुलिस की मदद कर रहे हैं. ऐसा ही कुछ सिंगार गांव में देखने को मिला, जहां स्थानीय लोगों ने हिंसा के 5 वॉन्टेड आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया. 
 
पुलिस के मुताबिक, नूंह में हिंसा को लेकर 60 FIR दर्ज की गई हैं. अब तक 264 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के लिए 11 लोगों पर केस दर्ज किया गया है, जबकि एक को गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश लगातार जारी है. 

Advertisement

आरोपियों को लेकर थाने पहुंचे ग्रामीण

पुलिस ने बताया कि रविवार रात को सिंगार के पूर्व सरपंच हनीफ, अल्ताफ, इब्राहिम चौधरी, तय्यब, पूर्व चेयरमैन, सकीट और अन्य ग्रामीण बिछोर थाने पहुंचे, जहां उन्होंने जुबेर, सलमान, अंसार, रफीक और अबू बकर नाम के पांच आरोपियों को पुलिस को सौंप दिया. 
 
दरअसल, जिला कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया के साथ 262 गांवों के प्रमुख लोगों के साथ शांति बनाए रखने और यह सुनिश्चित करने के लिए बैठकें की हैं. उन्होंने अपील की कि आरोपी पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दें. 

नूंह में शोभायात्रा पर पथराव के बाद फैली थी हिंसा

- हरियाणा के मेवात-नूंह में 31 जुलाई को बृजमंडल यात्रा निकाली गई थी. इसी दौरान यात्रा पर पथराव हो गया था. देखते ही देखते यह दो समुदायों में हिंसा में बदल गई. सैकड़ों कारों को आग लगा दी गई. साइबर थाने पर भी हमला किया गया. उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया था. नूंह के बाद सोहना में भी पथराव और फायरिंग हुई. वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. 

Advertisement

- इसके बाद हिंसा की आग नूंह से फरीदाबाद-गुरुग्राम तक फैल गई. नूंह हिंसा में दो होमगार्ड समेत 6 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद नूंह, फरीदाबाद, पलवल समेत कई जगहों पर इंटरनेट बंद कर दिया गया था. इसके अलावा नूंह में कर्फ्यू लगाया गया था. हरियाणा में हिंसा को लेकर 142 FIR दर्ज की गई हैं. जबकि 312 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अकेले गुरुग्राम में हिंसा को लेकर 37 मामले दर्ज किए गए हैं. अब तक 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.  

- नूंह में हिंसा के बाद 700 से ज्यादा अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर एक्शन हुआ हैं. इनमें से कई ऐसी संपत्तियां भी हैं, जिनका इस्तेमाल पत्थरबाजी के लिए हुआ था. हालांकि, अब पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement