Advertisement

Cash for Vote के आरोपों पर मुंबई के होटल में हंगामा, सफाई में तावड़े बोले- कार्यकर्ताओं संग मीटिंग कर रहा था

विनोद तावड़े ने कहा कि मैं कार्यकर्ताओं से मिलने गया था. मैंने कुछ गलत नहीं किया. ये महाविकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं की साजिश है. पुलिस और चुनाव आयोग को इसकी जांच करनी चाहिए. 

विनोद तावड़े पर लगा पैसे बांटने का आरोप विनोद तावड़े पर लगा पैसे बांटने का आरोप
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST

महाराष्ट्र चुनाव से पहले कैश बांटने के आरोपों पर बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने सफाई दी है. पैसे बांटने के इन आरोपों पर तावड़े ने कहा कि ये उनके खिलाफ साजिश है और चुनाव आयोग को इसकी निष्पक्ष जांच करनी चाहिए. 

तावड़े ने कहा कि मैं कार्यकर्ताओं से मिलने गया था. मैंने कुछ गलत नहीं किया. ये महाविकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं की साजिश है. पुलिस और चुनाव आयोग को इसकी जांच करनी चाहिए. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि ये मुझे और मेरी पार्टी को बदनाम करने की साजिश है. सीसीटीवी फुटेज निकालकर जांच करनी चाहिए. तावड़े ने कहा कि मैं बूथ मैनेजमेंट के काम से वहां गया था. अपने कार्यकर्ताओं को मीटिंग में यह बताने आया था कि वोटिंग के बाद ईवीएम मशीन सील कैसे होती हैं. इस बीच हमारे विरोधी पक्ष के कार्यकर्ताओं को लगा कि पैसे बंट रहे हैं.

उन्होंने कहा कि मैं तो 40 साल से पार्टी में हूं. जो सच्चाई है वो सबको पता है, लेकिन फिर भी चुनाव आयोग और पुलिस को इस मामले की जांच करनी चाहिए. होटल में सीसीटीवी फुटेज हैं. जांच हो, उसमें सब क्लियर हो जाएगा.

बता दें कि बीजेपी के महासचिव विनोद तावड़े पर पैसे बांटने के संगीन आरोप लगे हैं. बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि तावड़े पांच करोड़ रुपये लेकर मुंबई के एक होटल में बांटने आए थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'Cash for Vote' पर मुंबई के होटल में घिरे BJP नेता विनोद तावड़े, हंगामे के बीच बोले- आरोप निराधार

इस बवाल के बीच बहुजन विकास अघाड़ी के चीफ हितेंद्र ठाकुर होटल पहुंचे. उनके साथ उनके बेटे क्षितिज ठाकुर भी थे. हितेंद्र का आरोप है कि विनोद तावड़े 5 करोड़ के साथ यहां पर आए थे. उनके पास से दो डायरियां बरामद हुई हैं. बता दें कि हितेंद्र और उनके बेटे दोनों ही वसई और नालासोपारा से मौजूदा विधायक हैं. नालासोपारा की सीट से क्षितिज इस बार फिर चुनावी मैदान में हैं. 

सबूत हैं तो EC के पास जाएं: अमित मालवीय 

इस घटना पर बीजेपी IT सेल के हेड अमित मालवीय का भी बयान आया है. उन्होंने कहा है कि अगर विपक्ष के पास ऐसे कोई सबूत हैं तो उन्हें चुनाव आयोग के पास जाना चाहिए. मालवीय ने इस घटना को साजिश करार दिया है. उन्होंने कहा,'चुनाव से 24 घंटे पहले नेता अपने बूथ का मैनेजमेंट देखते हैं. ऐसा ड्रामा हारने वाले नेता करते हैं, जो इस समय नालासोपारा में हो रहा है. उन्होंने कहा है कि उस होटल में हमारे संगठन की बैठक चल रही थी.'

बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर बुधवार को वोटिंग होनी है. महाराष्ट्र की बात करें तो यहां बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति गठबंधन की सरकार है, जिसमें बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित पवार गुट) शामिल हैं. इस चुनाव में भी महायुति गठबंधन का मुकाबला कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट), एनसीपी (शरद पवार गुट) के महाविकास अघाड़ी गठबंधन से हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement