Advertisement

'देश पर मुझे भी गर्व, एडिटेड वीडियो से बुद्धू न बनें', TWO INDIAS पर विवाद के बाद वीर दास की सफाई

कॉमेडियन वीर दास (Vir Das) अपनी कविता TWO INDIAS पर घिर गए हैं. इसको लेकर अब उन्होंने सोशल मीडिया पर सफाई भी दी है.

कविता पर विवाद के बाद वीर दास की सफाई कविता पर विवाद के बाद वीर दास की सफाई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST
  • वीर दास के वीडियो पर हो रहा विवाद
  • कॉमेडियन वीर दास ने खुद दी सफाई

कॉमेडियन वीर दास (Vir Das) अपनी कविता TWO INDIAS पर घिर गए हैं. दिल्ली-मुंबई में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हो गई है. राजनेता भी उनकी कविता पर मिले-जुले रिएक्शन दे रहे हैं. इस सारे विवाद के बीच अब वीर दास की भी सफाई आई है. इसमें उन्होंने लोगों से एडिट किए गए वीडियोज के झांसे में ना आने को कहा है. साथ ही यह भी लिखा कि उनको भारत पर गर्व है.

Advertisement

वीर दास ने अपनी सफाई में लिखा है कि वह वीडियो सिर्फ एक हास्य व्यंग्य है. उन्होंने कहा कि दूसरे देशों की तरह भारत के भी अच्छे और बुरे पहलू हैं., जिसमें कुछ छिपा नहीं है.

— Vir Das (@thevirdas) November 16, 2021

आगे कहा गया है कि लोगों को वीडियोज के एडिट किए गए टुकड़ों के झांसे में नहीं आना चाहिए. वीर दास बोले कि उनको भी देश पर गर्व है और इस गर्व के साथ ही दुनिया की दूसरी जगहों पर जाते हैं.

लोग भारत की तरफ आशा से देखते हैं, नफरत से नहीं. लोग भारत के लिए आदर में तालियां बजाते हैं, द्वेष से नहीं. हम महान लोगों को नकारात्मक रूप से दिखाकर टिकट नहीं बेच सकते और ना ही तालियां बटोर सकते.

TWO INDIAS पर विवाद के बाद वीर दास की सफाई

अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में स्टैंडअप कॉमेडी के दौरान वीर दास ने 'टू इंडियाज' नाम की एक कविता पढ़ी थी. इस वीडियो का एक सेगमेंट वीर दास ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर दिया. इसकी कुछ लाइने ऐसी हैं - मैं उस भारत से आता हूं, जहां AQI 9000 है लेकिन हम फ़िर भी अपनी छतों पर लेटकर रात में तारे देखते हैं. मैं उस भारत से आता हूं, जहां हम दिन में औरतों की पूजा करते हैं और रात में गैंगरेप करते हैं.

Advertisement

वीडियो के वायरल होने के बाद वीर दास के खिलाफ दिल्ली के तिलक मार्ग थाने में आदित्य झा नाम के शख्स ने शिकायत दी है. शिकायत में लिखा है कि कॉमेडियन वीर दास द्वारा अमेरिका में आयोजित कार्यक्रम में देश के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए वीडियो बनाया गया है. इसी तरह मुंबई में एडवोकेट आशुतोष दुबे ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

सोशल मीडिया पर हो रहा विरोध

कॉमेडियन वीर दास की कविता वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर भी लोग बंटे हुए दिख रहे हैं. कई उनकी कविता को भारत के अपमान से जोड़कर देख रहे हैं तो किसी को इसमें कोई दिक्कत नजर नहीं आ रही है. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने वीर दास के समर्थन में ट्वीट किया है. साथ ही थरूर ने उन लोगों को भी घेरा है जो वीर दास पर निशाना साध रहे हैं.

कपिल सिब्बल ने भी वीर दास के समर्थन में ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, 'जाहिर तौर पर दो भारत हैं. हम भारतीय के तौर पर इसे दुनिया को बताना नहीं चाहते. हम असहिष्णु और पाखंडी हैं.' 

वीर दास के मुद्दे पर कांग्रेस भी बंटी हुई नजर आ रही है. एक तरफ शशि थरूर, कपिल सिब्बल वीर दास के समर्थन में हैं, वहीं अभिषेक मनु सिंघवी वीर दास के खिलाफ हैं.

Advertisement

अभिषेक मनु सिंघवी ने लिखा, 'कुछ व्यक्तियों की बुराइयों को सामान्य बनाना और पूरे देश को दुनिया के सामने बदनाम करना ठीक नहीं है! औपनिवेशिक शासन के दौरान जिन लोगों ने भारत को पश्चिम के सामने सपेरों और लुटेरों के राष्ट्र के रूप में दिखाया, उनका अस्तित्व समाप्त नहीं हुआ है.'

वहीं फिल्ममेकर अशोक पंडित ने वीर दास को आतंकी तक कह दिया. उन्होंने लिखा, 'मुझे इस शख्स में आतंकी दिखता है. लिखा कि वह स्लीपर सेल के उन सदस्यों में से एक हैं जिन्होंने एक विदेशी भूमि पर हमारे देश के खिलाफ युद्ध छेड़ रखा है.' आगे वीर दास के खिलाफ UAPA के तहत गिरफ्तारी की मांग की गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement