Advertisement

Bangkok से भारत आ रही फ्लाइट में यात्रियों के बीच जमकर मारपीट, Video सोशल मीडिया पर वायरल

वीडियो में सह-यात्रियों और केबिन क्रू को लड़ाई रोकने के लिए कहते हुए सुना जा सकता है. यह घटना कथित तौर पर बैंकॉक से कोलकाता जा रही एक फ्लाइट में हुई. फिलहाल मामले में अब तक थाई स्माइल एयरवेज ती कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. वहीं उक्त युवकों पर कार्रवाई की जानकारी भी नहीं मिली है.

फ्लाइट में यात्रियों में मारपीट (Image from Viral Video) फ्लाइट में यात्रियों में मारपीट (Image from Viral Video)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:06 AM IST

आपने बस और ट्रेनों में अक्सर सीट को लेकर यात्रियों के बीच झगड़े देखे होंगे. लेकिन अब ये झड़के जमीन से हजारों मीटर की ऊंचाई पर भी देखने को मिल रहे हैं. जी हां. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें बैंकॉक से आ रही फ्लाइट में भारतीय यात्री न सिर्फ झगड़े बल्कि उनमें जमकर मारपीट भी हुई. वहीं प्लेन का क्रू स्टाफ उन्हें लगातार शांत कराने की कोशिश करता नजर आ रहा है.

Advertisement

वायरल हो रहे लड़ाई के इस वीडियो में दो व्यक्तियों को आपस में बहस करते हुए देखा जा सकता है जबकि विमान के चालक दल के सदस्य स्थिति को शांत करने का प्रयास कर रहे हैं.

पुरुषों में से एक को "शांति से बैठ" (चुपचाप बैठो) कहते हुए सुना जा सकता है, जबकि दूसरा कहता है, "हाथ नीचे कर" (अपना हाथ नीचे करो). बस इसके कुछ ही सेकंड में ये झगड़ा मारपीट में बदल जाता है और एक आदमी अपने साथियों के साथ दूसरे पर जमकर मारपीट शुरू कर देता है. 

वीडियो में आदमी को अपना चश्मा हटाते हुए और फिर दूसरे आदमी को मारते हुए देखा जा सकता है. वहीं साथ में खड़े युवक भी अपने दोस्त के साथ मारपीट में शामिल हो जाते हैं. हालांकि, दूसरे व्यक्ति ने पलटवार नहीं किया और उसे केवल अपना बचाव करते हुए देखा जा सकता है.

Advertisement

वहीं वीडियो में सह-यात्रियों और केबिन क्रू को लड़ाई रोकने के लिए कहते हुए सुना जा सकता है. यह घटना कथित तौर पर बैंकॉक से कोलकाता जा रही एक फ्लाइट में हुई. फिलहाल मामले में अब तक थाई स्माइल एयरवेज ती कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. वहीं उक्त युवकों पर कार्रवाई की जानकारी भी नहीं मिली है. 

इंडिगो की फ्लाइट का वीडियो भी हुआ था वायरल

बता दें कि इससे पहले इंडिगो की एक एयर होस्टेस की इस्तांबुल-दिल्ली फ्लाइट में एक यात्री के साथ तीखी बहस का वीडियो भी काफी वायरल हुआ था. इस वीडियो में देखा जा सकता था कि केबिन क्रू का एक सदस्य यात्रियों को खाना परोस रहा था, तभी यह बहस हुई. इसके बाद एयर होस्टेस ने यात्री को समझाने की कोशिश की और उनसे चालक दल के साथ विनम्रता से बात करने का अनुरोध किया. लेकिन एयर होस्टेस और यात्री के बीच की बहस जारी रही. जब मामला बढ़ता गया तो एयर होस्टेस ने यात्री से कहा कि आप मुझसे इस तरह बात नहीं कर सकते. मैं भी यहां एक कर्मचारी हूं. मैं आपकी नौकर नहीं हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement