Advertisement

High Speed कार ने मारी ऐसी टक्कर, एक्सीडेंट का Video देख अंदाजा लगा लीजिए

Viral Video: हादसा इतना भयावह था कि बाइक सवार को कार काफी दूर तक घसीटते हुए ले गई. साथ कार की जोरदार टक्कर से बाइक पर रखा अनाज हवा में उछलते हुए सड़क पर बिखर गया. यह पूरा हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.

तेज रफ्तार कार की टक्कर से हवा में उछला बाइक सवार. (वीडियोग्रैब) तेज रफ्तार कार की टक्कर से हवा में उछला बाइक सवार. (वीडियोग्रैब)
अक्षया नाथ
  • ,
  • 08 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला रोड एक्सीडेंट सामने आया है. यहां एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई. हादसा इतना भयावह था कि बाइक सवार को कार काफी दूर तक घसीटते हुए ले गई. यह पूरा हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. 

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई दिल दहला देने वाली दुर्घटना में एक तेज रफ्तार कार सड़क पार कर रहे एक बाइक सवार के ऊपर से गुजरती दिखाई दे रही है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि युवक मुथुस्वामी अपनी बाइक से माडावाचेरी गांव से वेलु विरुधाचलम जा रहा था और जब वह हाइवे पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी. यह घटना सलेम-चेन्नई नेशनल हाइवे पर हुई और मुथुस्वामी की मौके पर ही मौत हो गई. देखें Video:-

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची चिन्नासलेम पुलिस ने मृतक मुथुस्वामी के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए कल्लाकुरिची राजकीय मेडिकल कॉलेज भेज दिया है और घटना की जांचशुरू कर दी  है.

पुलिस की तहकीकात में कार चालक की पहचान वेंकटेशन के रूप में हुई है. आरोपी पुडुचेरी का रहने वाला है. फिलहाल वह मौके से फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस अब कार चालक की तलाश कर रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement