Advertisement

113 देशों में वीजा फ्री एंट्री, नो टैक्स... ललित मोदी को मिला वानुआतु का 'गोल्डन पासपोर्ट', जानें उसकी खासियत

वानुआतु में एक लोकप्रिय "सिटिजनशिप बाय इन्वेस्टमेंट" (CBI) या "गोल्डन पासपोर्ट" कार्यक्रम है, जो अमीर व्यक्तियों को इसके पासपोर्ट खरीदने की अनुमति देता है. नागरिकता खरीदने का मतलब है कि व्यक्ति एक देश के आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण वित्तीय योगदान करके नागरिकता प्राप्त करता है.

ललित मोदी (फाइल फोटो) ललित मोदी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:37 AM IST

आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने शुक्रवार को लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में अपना पासपोर्ट सरेंडर कर दिया है और एक छोटे से दक्षिणी प्रशांत द्वीप वानुआतु की नागरिकता ले ली है. विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की. वानुआतु में निवेश द्वारा नागरिकता या 'गोल्डन पासपोर्ट' कार्यक्रम लोकप्रिय है, जो अमीर व्यक्तियों को पासपोर्ट खरीदने की अनुमति देता है.

Advertisement

क्या है वानुआतु का नागरिकता कार्यक्रम
  
वानुआतु में एक लोकप्रिय "सिटिजनशिप बाय इन्वेस्टमेंट" (CBI) या "गोल्डन पासपोर्ट" कार्यक्रम है, जो अमीर व्यक्तियों को इसके पासपोर्ट खरीदने की अनुमति देता है. नागरिकता खरीदने का मतलब है कि व्यक्ति एक देश के आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण वित्तीय योगदान करके नागरिकता प्राप्त करता है. दुनिया भर के कई देश निवेश आकर्षित करने और आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए विदेशी नागरिकों को नागरिकता देते हैं. माल्टा, तुर्की, मोंटेनेग्रो, एंटीगुआ, बारबुडा, डोमिनिका, और मिस्र जैसे देशों में भी CBI कार्यक्रम है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वानुआतु का नागरिकता बाय इन्वेस्टमेंट कार्यक्रम सबसे तेज और सबसे सरल नागरिकता कार्यक्रम है. इसके लिए बहुत कम दस्तावेज़ों की जरूरत होती है और सभी दस्तावेज़ डिजिटल रूप में दिए जाते हैं. यानी आवेदक को नागरिकता प्राप्त करने के लिए देश में कदम रखने की भी आवश्यकता नहीं है.

Advertisement

वानुआतु की नागरिकता की लागत 1.18 करोड़ रुपये से 1.35 करोड़ रुपये तक है और परिवार के चार सदस्यों के लिए भी नागरिकता खरीदी जा सकती है. आवेदन दाखिल करने के बाद प्रोसेसिंग समय 30 से 60 दिन के बीच होता है. 

नागरिकता के साथ मिलते हैं ये फायदे

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, 2025 तक, वानुआतु का पासपोर्ट 113 देशों में बिना वीजा के प्रवेश की अनुमति देता है. हेनली पासपोर्ट इंडेक्स के अनुसार, वानुआतु का पासपोर्ट दुनिया में 51वें नंबर पर है (199 देशों में से), जो सऊदी अरब (57), चीन (59) और इंडोनेशिया (64) से ऊपर है. भारत 80वें स्थान पर है.  

यह भी पढ़ें: पुडुचेरी से भी कम आबादी, कोई टैक्स नहीं... 1.3 करोड़ खर्च कर ललित मोदी ने इस छोटे से देश की नागरिकता क्यों ली?

एक और दिलचस्प बात ये है कि वानुआतु एक टैक्स हेवेन है, जहां आपको ना तो इनकम, संपत्ति या किसी तरह का कार्पोरेट टैक्स ही लगता है. पिछले दो सालों में 30 अमीर भारतीयों ने यहां की नागरिकता हासिल की है, और यहां नागरिकता लेने वालों में चीनी सबसे आगे है.

कहां है वानुआतु? 

वानुआतु गणराज्य, दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित एक द्वीप राष्ट्र है. यह द्वीपसमूह ज्वालामुखीय मूल का है और उत्तरी ऑस्ट्रेलिया से लगभग 1,750 किलोमीटर पूर्व में स्थित है. इसके अतिरिक्त, वानुआतु न्यू कैलेडोनिया के 500 किलोमीटर पूर्वोत्तर में, फिजी के पश्चिम में और सोलोमन द्वीपों के निकट न्यू गिनी के दक्षिण-पूर्व में स्थित है. यह देश खासतौर से अपनी प्राकृतिक सुंदरता, वन्य जीवन और सांस्कृतिक धरोहर के लिए मशहूर है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'मैं अब वानुअतु का नागरिक, इंडियन पासपोर्ट सरेंडर करने का कर चुका हूं आवेदन, बोले ललित मोदी

ललित मोदी 2010 में भाग गए थे ब्रिटेन 

आईपीएल की शुरुआत करने वाले ललित मोदी 15 साल पहले भारत से ब्रिटेन भाग गए थे. भारत लगातार उनके प्रत्यर्पण की मांग करता रहा है, और कानूनी लड़ाई भी चल रही है लेकिन अब उन्होंने भारत की नागरिकता त्यागने का फैसला किया है, और जिस देश वानुआतु की नागरिकता उन्होंने ली है, वहां की आबादी पुडुचेरी से भी कम है, जिससे मामले में एक फ्रेश ट्विस्ट आया है. हालांकि, वह अपने ऊपर लगे तमाम मनी लान्ड्रिंग और टैक्स चोरी के आरोपों को खारिज करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement