Advertisement

लंदन से दिल्ली आ रही Vistara की फ्लाइट में टॉयलेट पेपर पर लिखी धमकी, फिर...

लंदन से दिल्ली जा रही विस्तारा फ्लाइट में बुधवार को बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया. विमान के बाथरूम में एक टिशू पेपर पर लिखी धमकी वाली चिट्ठी मिलने के बाद इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंड कराया गया. जांच के बाद यह अफवाह साबित हुई.

विस्तारा के विमान में धमकी भरी चिट्ठी (File photo) विस्तारा के विमान में धमकी भरी चिट्ठी (File photo)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST

लंदन से दिल्ली आ रही विस्तारा फ्लाइट UK 018 में स्वच्छता की जांच के दौरान एक अनोखी घटना सामने आई. उड़ान के दौरान, एक यात्री ने विमान के बाथरूम में एक टिशू पेपर पर लिखी गई धमकी भरी चिट्ठी देखी. यात्री ने तुरंत इसकी जानकारी फ्लाइट अटेंडेंट को दी. इस घटना के बाद फ्लाइट में मौजूद यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया.

Advertisement

विस्तारा ने बाद में एक बयान जारी कर कहा, "9 अक्टूबर को लंदन से दिल्ली के लिए विस्तारा फ्लाइट UK 018 में सुरक्षा संबंधी चिंता पैदा हुई. प्रोटोकॉल के मुताबिक, संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित किया गया और विमान को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित तरीके से वापस लाया गया. विमान ने एयरपोर्ट पर सेफ लैंडिंग की."

यह भी पढ़ें: मुंबई से फ्रैंकफर्ट जा रही विस्तारा की फ्लाइट डायवर्ट, सुरक्षा कारणों से तुर्की में हुई लैंडिंग

तीन घंटे तक विमान में चली सर्चिंग

विस्तारा ने कहा, "विमान के भीतर सुरक्षा स्थिति की जांच के लिए अलग ले जाया गया, जहां करीब तीन घंटे तक पूरी जांच चली. विस्तारा के लिए हमारे कस्टमर, पायलट टीम और विमान की सुरक्षा सर्वोपरि है और हम संबंधित अधिकारियों के साथ पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं."

Advertisement

सुरक्षा जांच के बाद अफवाह निकला दावा

हवाई अड्डे पर गहन सुरक्षा जांच के बाद पता चला कि यह एक अफवाह थी. सुरक्षा विशेषज्ञों ने सभी संभावित खतरों की गहन और व्यापक जांच की और इसे एक झूठी धमकी घोषित कर दिया. इस घटना के बाद यात्रियों के परिवारों के बीच तनाव पैदा हो गया, लेकिन विस्तारा ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और हालात को काबू किया.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में बवाल के बीच बड़ा ऐलान... Air India के बाद इंडिगो-विस्तारा की आज से ढाका के लिए उड़ानें!

यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि यात्रा के दौरान सुरक्षा उपायों और सतर्कता का पालन कितना अहम है. सुरक्षा कर्मियों की त्वरित कार्रवाई और विस्तारा की प्रोफेशनलिज्म की वजह से उड़ान फिर से अपने निर्धारित समय पर रवाना हो सकी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement