Advertisement

IAS अफ़सर रहे VK Pandian में अपना उत्तराधिकारी क्यों देखते हैं नवीन पटनायक?

ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक के राइट हैंड कहे जाने वाले पूर्व अफ़सर वीके पांडियन ने आज ऑफिशियली उनकी पार्टी ज्वाइन कर ली. उनके आने से पार्टी के डायनामिक्स किस तरह बदल सकते है, सिलक्यारा टनल में चल रहे रेस्क्यू मिशन में क्यों हो रही है इतनी देरी, आईपीएल के अगले सीजन के लिए कल प्लेयर्स की रिलीज़ और रिटेन्ड लिस्ट आ गई है. हार्दिक पंड्या के ट्रांसफर से मुंबई और गुजरात की टीमों पर क्या असर होगा और क्या होता है फेमिसाइड, सुनिए 'दिन भर' में नितिन ठाकुर से.

db db
चेतना काला
  • ,
  • 27 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:27 PM IST

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के पूर्व निजी सचिव वी के पांडियन ने आज बीजू जनता दल यानि BJD जॉइन कर लिया है. एक महीने पहले की बात है - 2000 बैच के IAS अधिकारी रहे पांडियन ने अपने पद से VRS ले लिया था. और रिटायरमेंट अनाउन्स करते ही सीएम पटनायक ने उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा देते हुए '5T इनिशिएटिव' का चेयरमैन बना दिया.

Advertisement

12 साल पहले पांडियन मुख्यमंत्री कार्यालय में शामिल हुए थे और तब से नवीन पटनायक के प्राइवेट सेक्रेटरी बने रहे. इस दौरान उन्होंने पटनायक सरकार के कई अहम फैसलों में खास भूमिका निभाई है. और यही कारण है कि ओडिशा के सियासी गलियारों में उन्हें सीएम नवीन पटनायक का दाहिना हाथ कहा जाने लगा, सुनिए 'दिन भर' में.

उत्तरकाशी: उम्मीद पर रेस्क्यू टिका है!

इस बार की दिवाली जिन 41 लोगों पर आफत का अंधेरा लेकर आई, वो अब तक दिन का उजाला नहीं देख पाए हैं. आप समझ ही गए होंगे... उत्तराखंड में उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों की बात हो रही है. आज उन्हें उस टनल में दिन गुजारते 15 दिन हो गए हैं. हर रोज हम रेस्क्यू ऑपरेशन के किसी नए तरीके के बारे में जरूर सुनते हैं लेकिन इसके कुछ ही घंटों में फेल होने की खबर भी आ जाती है. 4-5 दिन पहले हमने बात की थी कि किस तरह ऑगर मशीन के जरिए ड्रिलिंग कर के मजदूरों का निकालने का प्लान बना है. प्लान पर काम भी शुरू हो गया लेकिन फिर पता चला कि वो मशीन भी ड्रिलिंग के दौरान फंस गई और ऑपरेशन रोक देना पड़ा. कल से लेकर आजतक इस मशीन का मलबा निकाला गया और अब प्रशासन मैन्युअल ड्रिलिंग के सहारे आगे बढ़ रहा है. इस तरह की ड्रिलिंग के लिए रैट माइनर्स जो मैन्युअल ड्रिलिंग के एक्सपर्ट माने जाते हैं उन्हें बुलाया गया है. किस तरह से होगी ये ड्रिलिंग इस पर हम आएंगे लेकिन अब तक क्या हुआ है इस ऑपरेशन के दौरान और मजदूरों तक पहुँचने से हम कितना दूर हैं, सुनिए 'दिन भर' में.

Advertisement

गुजरात से 'हार्दिक' विदाई
कैसे होगी भरपाई?

भारत में क्रिकेट को खेल नहीं, बारहमासा मिलने वाले फल की तरह देखा जाना चाहिए. अभी कुछ दिन पहले ही अहमदाबाद में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच हुआ था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को 6 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. वर्ल्ड कप निपटते ही ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की टी-20 सीरीज शुरू हो गई, जिसमें इंडिया शुरूआती 2 मैच जीत भी चुका है. लेकिन चर्चा का बाज़ार गर्म है आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर. क्योंकि बड़ा उलटफेर हुआ है वहां. हार्दिक पंड्या गुजरात टाइटन्स को छोड़कर मुंबई इंडियंस का दामन थाम लिया है. दरअसल, लीग के अगले सीजन के लिए सभी 10 टीमों ने अपने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है. सभी 10 टीमों को मिलाकर कुल 89 खिलाड़ियों को रिलीज किया गया है, जो बाद में ऑक्शन की प्रक्रिया में शामिल होंगे, सुनिए 'दिन भर' में.

महिलाओं को 'अपने' क्यों मार रहे?
इंसानी दुनिया का वजूद पुरुष और महिला रूपी दो स्तंभों पर टिका है. लेकिन एक लंबे अरसे से हमारी दुनिया की व्यस्वस्था कुछ ऐसी रही है कि पुरुष आगे बढ़ते गए और महिलाएं बहुत पीछे छूटती गईं. कुछ चीज़ें जहाँ वो आगे रहीं तो वो मामले थे अत्याचार, उत्पीड़न और हिंसा के. ऐसा सिर्फ हम नहीं कह रहे हैं, ये कहता है United Nations Office on Drugs and Crime और UN विमेन का आंकड़ा. दरअसल दोनों संस्थाओं ने साथ मिलकर एक रिपोर्ट निकाली है. इस रिपोर्ट का टाइटल है Gender Related Killings Of Women and Girls. आंकड़े बताते है कि पिछले साल क़रीब 89 हज़ार औरतों को उनके पार्टनर या किसी और जानने वाले ने जेंडर रिलेटेड फैक्टर्स के कारण मार डाला है. इस तरह की मौतों को Femicide कहा जाता है, पूरी स्टोरी सुनिए 'दिन भर' में.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement