Advertisement

किसान आंदोलन: आज हरियाणा में BJP नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह सड़क पर उतरेंगे

बीजेपी नेता बीरेंद्र सिंह ने हाल ही में कैथल में कहा था, "अगर वे (किसान) मुझसे संपर्क करते, तो मैं किसानों की अगुवाई करने के लिए तैयार था. कृषि कानूनों के बारे में किसानों की शंकाओं को दूर करने को प्राथमिकता दी जानी चाहिए, क्योंकि किसानों को लगता है कि कानून उनके लिए हानिकारक हैं."

चौधरी बीरेंद्र सिंह (फ़ोटो- ट्विटर) चौधरी बीरेंद्र सिंह (फ़ोटो- ट्विटर)
मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़ ,
  • 18 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST
  • किसानों के प्रदर्शन में शामिल हो सकते हैं चौधरी बीरेंद्र सिंह
  • बीरेंद्र सिंह मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं

केंद्रीय कृषि कानूनों को लेकर पंजाब-हरियाणा समेत कई राज्यों के किसान विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार किसानों को समझाने में लगी है कि ये कृषि कानून उसके हित में हैं. लेकिन अब शायद हरियाणा में बीजेपी के अंदर से ही विरोध के स्वर उठने लगे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद चौधरी बीरेंद्र सिंह के हाल के एक बयान ने राजनीतिक हलकों में यह कहकर हलचल पैदा कर दी थी कि उनके लिए पार्टी और राजनीति से बढ़कर किसानों का हित है. उन्होंने कहा कि मैं किसानों की अगुवाई करने के लिए तैयार था. अब किसानों के समर्थन में आज रोहतक में धरना दूंगा.  

Advertisement

चौधरी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि किसानों की जो मांग हैं, मैं उनके समर्थन में आज रोहतक में धरना दूंगा. सिंह ने कहा कि किसानों की बात करना कोई पार्टी के खिलाफ नहीं है. इस मामले में संवाद होना चाहिए, जो लाखों किसान आंदोलन कर रहे हैं. किसान की बात करना मेरा धर्म है, अलग मोर्चा अलग पार्टी बनाने के बारे में चौधरी वीरेंद्र सिंह का कहना है कि यह खबरें निराधार है. 

बीजेपी नेता बीरेंद्र सिंह ने हाल ही में कैथल में कहा था, "अगर वे (किसान) मुझसे संपर्क करते, तो मैं किसानों की अगुवाई करने के लिए तैयार था. कृषि कानूनों के बारे में किसानों की शंकाओं को दूर करने को प्राथमिकता दी जानी चाहिए, क्योंकि किसानों को लगता है कि कानून उनके लिए हानिकारक हैं." 

 मालूम हो कि बीरेंद्र दशकों से सर छोटू राम विचार मंच से जुड़े हुए हैं. हालांकि, चौधरी बीरेंद्र ने पुष्टि नहीं की है कि वह इस विरोध में शामिल होंगे या नहीं, लेकिन उनके समर्थकों का कहना है कि वह विरोध में शामिल हो सकते हैं. 

Advertisement

फिलहाल, बीरेंद्र सिंह आज (18 दिसंबर) शाम 4 बजे छोटूराम चौक स्थित नीली कोठी में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. इस दौरान वह कई महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी बात रखेंगे. 

देखें: आजतक LIVE TV 

सर छोटू राम विचार मंच, चौधरी बीरेंद्र सिंह द्वारा प्रतिनिधित्व एक गैर सरकारी संगठन है, जो शुक्रवार को हरियाणा में तीन कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगा. 

गौरतलब है कि हरियाणा के बीजेपी नेताओं ने उस समय किसान यूनियनों की आलोचना की थी, जब वे नई दिल्ली की ओर मार्च कर रहे थे. लेकिन अब जब उसी पार्टी के नेता किसान आंदोलन में शामिल हुए तो उसे बड़ा झटका लग सकता है. आपको बता दें कि हरियाणा के रहने वाले चौधरी बीरेंद्र सिंह मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. 

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement