Advertisement

छत्तीसगढ़ में आज वोटिंग, सुरक्षा इंतज़ाम कितने पर्याप्त हैं?

छत्तीसगढ़ में आज वोटिंग लेकिन सुरक्षा इंतज़ाम कितने पर्याप्त हैं, महादेव बेटिंग ऐप में कैसे फंसे भूपेश बघेल, मोदी सरकार का अगले 5 साल फ्री राशन जारी रखना मजबूरी है या रणनीति और कैसे भारतीय सेना अपने पुराने राइफल्स पर अब तक निर्भर है? सुनिए 'आज का दिन' में.

akd akd
रोहित त्रिपाठी
  • ,
  • 07 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST

छत्तीसगढ़ और मिजोरम में आज पहले चरण की वोटिंग होनी है. हमने कल के दिन भर में बात की थी कि वो कौन सी सीटें हैं और इन सीटों पर किसका समीकरण ज्यादा पक्का है. कल देर रात तक वोटिंग के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के आखिरी इंतेजाम किये गए. छत्तीसगढ़ में कुछ नक्सल प्रभावित इलाके ऐसे भी हैं जहां पहली बार वोटिंग हो रही है लेकिन इसी दौरान एक घोटाला चर्चा में आया है जो चुनावों के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुश्किल बन सकता है. वो है महादेव बैटिंग ऐप घोटाला. छत्तीसगढ़ वह राज्य है, जहां से महादेव बुक ऐप की शुरुआत हुई थी. इसका नेटवर्क अभी भी बहुत सक्रिय है. महादेव बेटिंग ऐप के एक्टिव सदस्य शोभित गुप्ता ने कहा कि बेटिंग ऐप की पूरे भारत में 100 से ज्यादा ब्रांच हैं. और अब इसके जांच की आंच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक पहुँच गई है. जांच एजेंसी ईडी के पास कुछ ऐसे सुराग हैं जिनके मुताबिक इस मामले में सीएम बघेल को 508 करोड़ रुपये दिए गए हैं. चुनावों के दौरान बघेल और कांग्रेस के लिए ये कितनी बड़ी मुश्किल है और सुरक्षा को लेकर कितने पर्याप्त इंतजाम हैं? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें. 

Advertisement

_________
4 नवंबर को मध्यप्रदेश के दुर्ग से एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री ने ऐलान किया कि प्रधानमंत्री ग़रीब कल्याण अन्न योजना को अगले पाँच साल भी जारी रखा जाएगा. और ये घोषणा तब हुई जब इस योजना के खत्म होने का समय आ रहा था. हालांकि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अभी तक इसके विस्तार को मंजूरी नहीं दी है, लेकिन ये कहा जा रहा है कि इसे कल होने वाली कैबिनेट बैठक में पेश किया जा सकता है. बीते कई विधानसभा चुनावों में ये योजना बीजपी के लिए कितनी फायदेमंद साबित हुई है – ये समय समय पर विश्लेषक बताते रहे हैं. अब जब आने वाले कुछ ही दिनों में लोकसभा चुनाव हैं और पाँच राज्यों के विधानसभा चुनाव भी आज से शुरू हो रहे हैं तब रेवड़ी कल्चर की खुले मंच पर आलोचना करने वाले प्रधानमंत्री का ये ऐलान मजबूरी है या रणनीति? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें. 

Advertisement


_________

हमने कई तस्वीरें देखी हैं जब पुलिस मजबूर होती है अपराधियों के सामने कई दफे. एक ऐसी ही खबर है जो भारतीय सेना में भी ऐसी ही कुछ तस्वीर को बयान करती है. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय पैदल सेना को अब तक 200,000 से अधिक प्राथमिक 7.62 x 51 मिमी असॉल्ट राइफलों की जरूरत है. लेकिन अब तक उनकी सप्लाई पूरी नहीं हो सकी है. अब सेना मौजूदा राइफल्स को ही अपग्रेड कर काम में लाने की कोशिश में है. सवाल है कि ऐसी स्थिति क्यों बनी और हथियार जो सेना के लिए सबसे जरूरी चीज है, उसी की सप्लाई में बाधा क्यों है और मौजूदा हथियारों को ही अपग्रेड किया जाएगा? क्या ये पर्याप्त है? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement