Advertisement

पश्चिम बंगाल में 697 बूथों पर आज फिर होगी वोटिंग, हिंसा के बाद चुनाव आयोग का फैसला

शनिवार को 74 हजार पंचायतों के लिए वोटिंग हुई. इस दौरान जमकर हिंसा हुई और पोलिंग बूथों पर मारपीट, बूथ लूटने और आगजनी करने की घटनाएं सामने आईं. मुर्शिदाबाद, कूचबिहार, उत्तर और दक्षिण 24 परगना हिंसा के केंद्र बिंदु बने रहे. हिंसाओं को ध्यान में रखते हुए कई बूथों पर फिर से मतदान कराने का फैसला किया गया है.

बंगाल में कई बूथों पर फिर होगा मतदान (File Photo) बंगाल में कई बूथों पर फिर होगा मतदान (File Photo)
सूर्याग्नि रॉय
  • कोलकाता,
  • 09 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

बंगाल पंचायत चुनाव में हुई हिंसा के बाद रविवार को चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला किया है. इसके मुताबिक बंगाल की 697 बूथों पर फिर से मतदान होगा. इसके लिए आज सोमवार को वोट डाले जाएंगे. दरअसल, शनिवार को 74 हजार पंचायतों के लिए वोटिंग हुई. इस दौरान जमकर हिंसा हुई और पोलिंग बूथों पर मारपीट, बूथ लूटने और आगजनी करने की घटनाएं सामने आईं. सोमवार को 19 जिलों में बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक पुनर्मतदान होगा. प्रत्येक बूथ पर राज्य पुलिस के अलावा चार केंद्रीय बल के जवान मौजूद रहेंगे.

Advertisement

मुर्शिदाबाद, कूचबिहार, उत्तर और दक्षिण 24 परगना हिंसा के केंद्र बिंदु बने रहे. कूचबिहार में टीएमसी वर्कर्स ने बैलेट बॉक्स तोड़े, उनमें पानी डाला और आग लगा दी. उत्तर दिनाजपुर में कई जगहों पर बैलेट पेपर और चुनाव से जुड़ी सामग्री जलाई गई. दक्षिण दिनाजपुर में भी बैलेट बॉक्स में पानी डाल दिया गया. हिंसा में कई लोगों की मौत भी हुई और कई लोग घायल हो गए. 

बीजेपी ने राज्य चुनाव आयोग को पत्र लिखकर बंगाल में पंचायत चुनाव दोबारा कराने की मांग की थी. अब चुनाव आयोग ने कई बूथों को चिह्नित करते हुए सोमवार को दोबारा वोटिंग कराने का फैसला किया है. इसके लिए तैयारियों पूरी कर ली गई है. ये चुनाव केंद्रीय सुरक्षाबलों की निगरानी में कराया जाएगा.

इन 697 बूथों पर फिर मतदान

-पुरुलिया में 4 बूथ
-नादिया में 89 बूथ
-मुर्शिादाबाद में 175 बूथ
-पश्चिम मेदिनीपुर में 10 बूथ
-बीरभूम में 14 बूथ
-जलपाईगुड़ी में 14 बूथ
-दक्षिण 24 परगना में 46 बूथ
-अलीपुरद्वार में 1 बूथ
-हावड़ा में 8 बूथ
-उत्तर 24 परगना में 36 बूथ
-पूरब मेदिनीपुर में 31 बूथ
-कूच बेहर में 53 बूथ
-उत्तर दिनाजपुर में 42 बूथ
-दक्षिण दिनाजपुर में 18 बूथ
-माल्दा में 110 बूथ
-पूरब बर्धमान में 3 बूथ
-पश्चिम बर्धमान में 6 बूथ
-बंकुरा में 8 बूथ
-हुगली में 29 बूथ

Advertisement

दक्षिण 24 परगना के इन बूथों पर दोबारा होगा मतदान

-डायमंड हार्बर के 10 बूथों पर
-बिष्णुपुर में 1 बूथ पर
-बसंती में 4 बूथों पर 
-गोसाबा में 5 बूथों पर
-जॉयनगर में 5 बूथों पर
-कुलताली में 3 बूथों पर
-जॉयनगर द्वितय में 3 बूथों पर
-बरुईपुर में 1 बूथ पर 
-मथुरापुर में 1 बूथ पर
-मंदिर बाजार में 2 बूथ पर 
-मगराहत में 1 बूथ पर

बीरभूम के इन बूथों पर फिर होगा मतदान

-सिउरी 1 बूथ
-खोयरासोल 3 बूथ
-मयूरेश्वर I 2 बूथ
-मयूरेश्वर II 4 बूथ
-दुबराजपुर 3 बूथ

राज्य में अबतक 37 लोगों की मौत

जानकारी के मुताबिक, बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर अबतक राज्य में 37 लोगों की मौत हो चुकी है. केवल शनिवार को टीएमसी के 11 कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है. इसके अलावा बीजेपी के तीन, कांग्रेस के तीन, सीपीआईएम के दो कार्यकर्ताओं की जान गई है. हिंसा की ये वारदातें मुर्शिदाबाद, कूचबिहार, पूर्वी बर्दवान, मालदा, नादिया, उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना में हुई हैं.

चुनावी हिंसा पर रिपोर्ट सौंपने दिल्ली पहुंचे राज्यपाल

बंगाल के राज्यपाल चुनावी हिंसा पर गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं. एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस रविवार को नई दिल्ली के लिए रवाना हुए, जहां उनके केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने और राज्य में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा पर एक रिपोर्ट सौंपने की संभावना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement