
असम में ब्रह्मपुत्र नदी की बाढ़ के कारण हालत खराब हो गए थे, हालांकि ब्रह्मपुत्र नदी का जलस्तर कम हो रहा है, लेकिन स्थिति अभी भी गंभीर है. असम के मंत्री अतुल बोरा ने कहा कि, यहां तीन लोगों की मौत हो गई है.
सामने आया है कि जिले के 55,459 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं और मोरीगांव जिले के 194 गांवों में 12,963 हेक्टेयर फसल क्षेत्र की भूमि बाढ़ के पानी में डूब गई है.
अतुल बोरा ने गुरुवार को कहा कि, असम के मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार मैं बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए मोरीगांव आया हूं. स्थिति अभी भी गंभीर है. राज्य के 28 जिले इस बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. कल हमारी अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक हुई थी."
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमें बाढ़ प्रभावित मोरीगांव और नागांव जिलों का दौरा करने का निर्देश दिया. जिले के 55,459 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं और मोरीगांव जिले के 194 गांवों में 12,963 हेक्टेयर फसल क्षेत्र की भूमि बाढ़ के पानी में डूब गई है पीएम किशन सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त के तहत किसानों को 381 करोड़ रुपये जारी किए गए. उन्होंने कहा मैंने जिला प्रशासन से बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए कहा है.