Advertisement

'सीट शेयरिंग में कुछ जगहों पर पेंच, बातचीत के जरिए सुलझा लेंगे,' इंडिया अलायंस पर बोले राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विपक्षी गठबंधन में सीट शेयरिंग पर बड़ा बयान दिया है. राहुल ने स्वीकार किया है कि कुछ जगहों पर स्थिति पेचीदा है, लेकिन बातचीत के जरिए सुलझ जाएगी. माना जा रहा है कि राहुल का इशारा नॉर्थ इलाके की सीटों की तरफ था.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे हैं.
इंद्रजीत कुंडू
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इंडिया अलायंस के साथ सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है. राहुल ने कहा, कुछ जगह पेचीदा स्थिति है, लेकिन मुझे भरोसा है कि चीजें सुलझ जाएंगी. राहुल गांधी का कहना था कि ज्यादातर जगह आसान है. एक दो जगह दिक्कत है. लेकिन हम इसे सुलझा लेंगे. उन्होंने कहा, इंडिया अलायंस मजबूती से बीजेपी से मुकाबला कर रहा है. हम आगामी लोकसभा चुनाव जीतेंगे. हम बीजेपी के खिलाफ मजबूती से लड़ेंगे. 

Advertisement

राहुल गांधी ने मंगलवार को नागालैंड के कोहिमा में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. राहुल ने कहा, सीट शेयरिंग का मामला ठीक चल रहा है. हम अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ बातचीत कर रहे हैं. मुझे विश्वास है कि मुद्दे सुलझ जाएंगे. माना जा रहा है कि राहुल का इशारा नॉर्थ इलाके की सीटों की तरफ था. पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश में सीटों को लेकर पेंच फंसा है. बंगाल में टीएमसी, दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी और यूपी में सपा, झारखंड में JMM, बिहार में RJD और JDU के साथ सीटें फाइनल किए जाने की कवायद चल रही है.

'यह एक हाईब्रिड यात्रा है'

राहुल का कहना था कि एक इशू है. मैं चाहता था कि यह पैदल यात्रा हो, लेकिन वह बहुत लंबी होती और ज्यादा समय लगता. यह एक हाइब्रिड यात्रा है. हमारी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा समय हम जहां भी पैदल चल सकते हैं, वहां पैदल चलकर आगे बढ़ें. उन्होंने आगे कहा, ये भारत जोड़ो न्याय यात्रा है. इसका लक्ष्य सामाजिक न्याय, आर्थिक न्याय और राजनीतिक न्याय के मुद्दों को उठाना है. हमने मणिपुर से शुरुआत की है. इसके पीछे एक सोच थी कि मणिपुर के साथ बहुत भारी अन्याय हुआ है. पहली बार समय देश के एक राज्य में महीनों तक हिंसा चलती रही और प्रधानमंत्री और बीजेपी के लोग वहां गए तक नहीं है. फिर हम नागालैंड गए. प्रधानमंत्री ने नागालैंड के लोगों से भी प्रतिबद्धता जताई थी. वो प्रतिबद्धता भी पूरी नहीं की गई. ये यात्रा महाराष्ट्र तक जाएगी.

Advertisement

'20 मार्च को मुंबई पहुंचेगी राहुल की यात्रा'

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 14 जनवरी को मणिपुर से अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत की थी. ये यात्रा 67 दिन में महाराष्ट्र तक पहुंचेगी. कुल  6,713 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. 20 मार्च को मुंबई में यात्रा समाप्त होगी. राहुल गांधी 60-70 कांग्रेस नेताओं के साथ बस से यह दूरी तय करेंगे. प्रमुख जगहों पर वह पैदल मार्च भी करेंगे. 

कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का मणिपुर से शुभारंभ, 67 दिन में 355 लोकसभा सीटें कवर करेंगे राहुल गांधी

'पहले भारत जोड़ो यात्रा निकाल चुके राहुल'

राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' की यह दूसरी कड़ी है, जिसमें कांग्रेस नेता ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा की थी. 3500 किलोमीटर की 'भारत जोड़ो यात्रा' 12 राज्यों से होकर गुजरी थी. वहीं, 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' 15 राज्यों को कवर करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement