Advertisement

चिलचिलाती गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, 17 जून से इन राज्यों में होगी बारिश, जानें IMD का अलर्ट

उत्तर प्रदेश के निवासी 18 जून तक चिलचिलाती गर्मी से कुछ राहत की उम्मीद कर सकते हैं. राज्य के कई जिलों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो गया है. 20 जून तक राज्य के मध्य भागों में भी छिटपुट बारिश होने की संभावना है.

Weather Update Weather Update
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2024,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी और हीटवेव से लोगों का हाल बेहाल है. लोग घर से निकलते ही लू की चपेट में आ जा रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इसके साथ ही कई जगहों पर भीषण लू का अलर्ट जारी किया है. लेकिन मौसम विभाग ने 17 और 18 जून को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में बारिश के आसार जताए हैं. बारिश के साथ-साथ 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है.

Advertisement

तमिलनाडु में ऐसा रहेगा मौसम का हाल
अगले 2-3 घंटों के दौरान उत्तरी तमिलनाडु के जिलों चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लुवर, तिरुवन्नामलाई और वेल्लोर के कई स्थानों पर लगभग (30-40 किमी प्रति घंटे) की तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी.  अगले एक सप्ताह के दौरान दक्षिण भारत में कोई महत्वपूर्ण मौसमी हलचल होने की संभावना नहीं है. बेंगलुरु में 16, 17 और 20 जून को छिटपुट और हल्की बारिश की संभावना है. बाकी दिनों में आसमान में हल्के और मध्यम बादल छाए रहेंगे. अगले 24 घंटे के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड और बिहार के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना है. कोंकण, गोवा, महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तेलंगाना,  छत्तीसगढ़, ओडिशा, सिक्किम, असम बारिश संभव है.

सहारनपुर के मौसम का पूर्वानुमान
आसमान की स्थिति मुख्यतः साफ रहेगी. अगले कुछ दिनों के दौरान सहारनपुर और आसपास के क्षेत्र में कई स्थानों पर शुष्क और बहुत गर्म मौसम और लू की स्थिति बनी रहेगी. पंजाब हरियाणा दिल्ली उत्तर प्रदेश झारखंड उड़ीसा राजस्थान में हीट वेव अलर्ट जारी है. इन राज्यों में अगले 4 दिन तक भीषण गर्मी जारी रह सकती है. दक्षिणी ओडिशा, तेलंगाना, विदर्भ और मराठवाड़ा में भारी बारिश की संभावना दिखाई दे रही है.अगले 24 घंटे के दौरान पंजाब, हरियाणा के कुछ जिलों में गर्जना हो सकती है. पहाड़ों पर दो दिन के दौरान हल्की बारिश संभव है. 18 और 19 जून को पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, पूर्वी छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश में बारिश शुरू हो जाएगी.

Advertisement

जल्द भीषण गर्मी से मिलेगी राहत
मौसम विभाग के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार,  17 जून तक प्रदेश में कई जगहों पर लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.  मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, बाराबंकी, गोरखपुर, वाराणसी, लखीमपुर खीरी, चुर्क, बहराइच, प्रयागराज, फतेहपुर, फुरसतगंज, बस्ती, झांसी, उरई, हमीरपुर, नजीबाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा और अलीगढ़ में लू की स्थिति बनी रहेगी.

यूपी में सबसे गर्म शहर रहा कानपुर
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को कानपुर सबसे गर्म शहर दर्ज किया गया. कानपुर में दिन का तापमान 46.3 डिग्री और रात का टेंपरेचर 35.2 दर्ज किया गया है. शनिवार को प्रयागराज का न्यूनतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

इन शहरों में रहेगा लू का प्रभाव
मौसम विभाग के अनुसार, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, हाथरस, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाके में तेज लू चलेगी.

लखनऊ मौसम केंद्र ने जारी की चेतावनी
लखनऊ मौसम केंद्र ने आज हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया है. शाम चार बजे तक हीटवेव पीक पर होगा. इस दौरान अगर ज्यादा जरूरत न हो तो घर से बाहर न निकले. अगर ज्यादा जरूरी हो तो घर से निकलने से पहले अपने हाथ मुंह को अच्छे से ढक लें. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement