Advertisement

दिल्ली-यूपी में सर्द हुई रातें, केरल में भारी बारिश का येलो अलर्ट, जानें देश के मौसम पर IMD का अपडेट

मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 27 अक्टूबर को केरल में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा ओडिशा, बंगाल, झारखंड में भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.

Weather Update Weather Update
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

उत्तर भारत के कई राज्यों के न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जा रही है. वहीं, चक्रवाती तूफान दाना अब कमजोर पड़ चुका है. मौसम विभाग ने आज यानी 27 अक्टूबर को केरल में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा ओडिशा, बंगाल, झारखंड में भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. 

दिल्ली का मौसम

दिल्ली में रात के समय में हल्की ठंडक महसूस होने लगी है. मौसम विभाग की मानें तो दिवाली के बाद से दिल्ली के तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिल सकती है. वहीं, दिल्ली में इस पूरे सप्ताह आसमान साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.



देश के मौसम का हाल

Advertisement

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अरब सागर के दक्षिणी तट पर चक्रवाती गतिविधि के कारण केरल के कई जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझीकोड और वायनाड जिलों में आज यानी 27 अक्टूबर को बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद है. राज्य के अन्य हिस्सों में भी बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है, जिससे मौसम में आगे और बदलाव होने की संभावना है.

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का पूर्वानुमान जारी किया है, जिसके चलते कई जिलों की ऊंची चोटियों पर हिमपात होने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के आने से हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में हल्की से भारी वर्षा होने की संभावना है. वहीं झारखंड में आने वाले 12 घंटों के भीतर चक्रवाती तूफान दाना का असर काफी कमजोर पड़ने वाला है. इसलिए आज पूरे राज्य में एक समान हल्के मध्यम दर्ज़े की बारिश देखी जाएगी. दिन में छिटपुट बारिश रहेगी. शाम होते-होते आसमान धीरे-धीरे साफ होने लगेगा. आज तूफान उतना तीव्र असर नहीं रहेगा. 

Advertisement

देश की मौसमी गतिविधियां

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटे को दौरान, दक्षिण केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो जगह पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं गंगा के तटीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, दक्षिण तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, उप-हिमालय पश्चिम बंगाल, उत्तर पूर्व भारत, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, तटीय आंध्र प्रदेश और तटीय कर्नाटक में हल्की बारिश संभव है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement