Advertisement

G20 Summit से पहले दिल्ली में होगी बारिश! मौसम पर जान लीजिए IMD की भविष्यवाणी

Delhi Weather: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, जी-20 समिट से पहले दिल्ली में मौसम के करवट लेने की उम्मीद है. IMD ने 6 और 7 सितंबर को दिल्ली में बूंदाबांदी और हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

Weather Forecast Delhi IMD Upadtes ahead G-20 (Photo-PTI) Weather Forecast Delhi IMD Upadtes ahead G-20 (Photo-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST

IMD Weather Forecast: देश की राजधानी नई दिल्ली में 8 और 9 सितंबर को G-20 समिट का आयोजन होना है. जिसे लेकर सजावट से लेकर सुरक्षा तक की तैयारियां जोरों पर हैं. वहीं, दिल्ली में मॉनसून की बारिश पर ब्रेक लग गया है और राष्ट्रीय राजधानी में इन दिनों उमसभरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, दिल्ली में दो दिन यानी 3 और 4 सितंबर को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आइए जानते हैं जी-20 समिट के दौरान दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम.

Advertisement

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, जी-20 समिट से पहले दिल्ली में मौसम के करवट लेने की उम्मीद है. IMD ने 6 और 7 सितंबर को दिल्ली में बूंदाबांदी और हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हालांकि, जी-20 समिट के दौरान यानी 8 और 9 सितंबर को दिल्ली में मौसम साफ रहेगा और आसमान में आंशिक तौर पर बादल देखने को मिल सकते हैं. 

आज के मौसम की बात करें तो राष्ट्रीय राजधानी में रविवार, 3 सितंबर को धूप खिली रहेगी. दिन के समय तेज हवाएं चलने के बीच न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि बीते दिन यानी शनिवार को न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस रहा था, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री ज्‍यादा है.

Advertisement
Delhi Weather Forecast IMD Updates

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, मॉनसून ट्रफ हिमालय की तलहटी के करीब चल रही है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वोत्तर और पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के आस-पास के हिस्सों पर बना हुआ है, जो मध्य-क्षोभमंडल स्तर तक फैला हुआ है. 3 सितंबर को उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में एक ताजा चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित होने की संभावना है. इसके प्रभाव से अगले 48 घंटों में उसी क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने की संभावना है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement