
IMD Weather Updates: देश के कई राज्य उमस भरी गर्मी से बेहाल हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों में हीटवेव (Heat Wave) के प्रकोप के साथ तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. जून के महीने में उत्तर भारत के राज्यों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है. इस बीच मौसम विभाग ने (IMD) ने उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में गुरुवार तक हीटवेव यानी लू से राहत नहीं मिलने की संभावना जताई है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि गुरुवार तक पंजाब, उत्तराखंड, हरियाणा और दिल्ली में लू चलने का अनुमान है. इसके अलावा अगले दो दिनों में ओडिशा, मध्य प्रदेश, जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, विदर्भ और उत्तर झारखंड में भी लू चलने की स्थिति बनी रहेगी.
दिल्ली के मौसम की जानकारी
दिल्ली में आज, 7 जून की सुबह न्यूनतम तापमान मामूली बढ़ोतरी के साथ 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और मौसम विज्ञान विभाग ने दिन में तेज गर्म हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. ऐसे में अनुमान है कि भीषण गर्मी से फिलहाल राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग ने अगले तीन दिन में तेज गर्म हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया है.
अपने शहर के मौसम का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें...
कब होगी मॉनसून की बारिश?
दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 29 मई को केरल पहुंचा था और आज (मंगलवार) यानी 7 जून से इसके गति पकड़ने तथा आगे बढ़ने की उम्मीद है. एक तरफ जहां मुंबई और कर्नाटक में प्री मॉनसून गतिविधियां देखने को मिल रही हैं, तो वहीं, मध्य प्रदेश के अधिकतर हिस्से प्री मॉनसून बारिश की बूंदों के लिए तरस गए हैं.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तर प्रदेश समेत नॉर्थ इंडिया के अधिकतर राज्यों में मॉनसून का प्रभाव 25 जून से शुरू होने की उम्मीद है. इसके बाद बारिश शुरू होगी. ऐसे में लोगों को मॉनसून की बारिश का बेसब्री से इंतजार है.