Advertisement

Weather Today: देश भर में मॉनसून एक्टिव, इन राज्यों में 2 दिन भारी बारिश का अलर्ट, जानें अपने शहर का मौसम

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान जताया है. इसके साथ असम, मेघालय और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में भी मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. आइए जानतो हैं देश भर के मौसम का हाल.

Weather Forecast Weather Forecast
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 7:42 AM IST

देश के कई राज्यों में मॉनसून की झमाझम बारिश हो रही है. मौसम की स्थिति पर आईएमडी के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि वर्तमान में मॉनसून एक्टिव फेज में है. पूर्वोत्तर राज्यों के लिए, अगले 2 दिनों तक विशेष रूप से अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान है. अरुणाचल प्रदेश में 01 जुलाई, 2024 को अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.

Advertisement

यूपी के इन जगहों पर भी बारिश का अनुमान
पूर्वी उत्तर प्रदेश में 03 जुलाई, 2024 तक अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. पश्चिम उत्तर प्रदेश में 30 जून से 03 जुलाई, 2024 के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की प्रबल संभावना है. इसके अलावा हरियाणा, चंडीगढ़ एवं दिल्ली में 03 जुलाई, 2024 तक अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी (115.5-204.4 मिलीमीटर) वर्षा हो सकती है.

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट 
 

2 दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी
IMD के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि कई राज्यों में मॉनसून एक्टिव फेज में है. पूर्वोत्तर राज्यों के लिए 2 दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है. भारी बारिश को देखते हुए अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले 2 दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिम राजस्थान, हरियाणा, पूरे उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के शेष हिस्से के अधिकांश हिस्सों में मॉनसून एक्टिव है. ऐसे में अगले 2-3 दिनों के दौरान सभी हिस्सों में मॉनसून के पहुंचने की उम्मीद है.

Advertisement

असम और मेघालय में भी होगी भारी बारिश
असम और मेघालय में भी अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी वर्षा (115.5-204.4 मिलीमीटर) और कुछ जगहों पर अत्यंत भारी वर्षा (204.4 मिलीमीटर) होने की संभावना है. पंजाब में 01 और 02 जुलाई, 2024 को अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी वर्षा (115.5-204.4 मिलीमीटर) होने की संभावना है.

पूर्वी राजस्थान में 01 जुलाई, 2024 को अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी (115.5-204.4 मिलीमीटर) वर्षा होने की अत्यधिक संभावना है. उत्तराखंड में 30 जून से 04 जुलाई, 2024 के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी वर्षा (115.5-204.4 मिलीमीटर) हो सकती है.

हिमाचल के मौसम का हाल
हिमाचल प्रदेश में 02 जुलाई, 2024 तक अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी वर्षा (115.5-204.4 मिलीमीटर) होने की संभावना है. नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 30 जून से 04 जुलाई, 2024 के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी वर्षा (115.5-204.4 मिलीमीटर) होने की उम्मीद है. मध्य महाराष्ट्र में 01 जुलाई, 2024 को अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी (115.5-204.4 मिलीमीटर) वर्षा होने की प्रबल संभावना है.

गुजरात- कच्छ में बहुत भारी बारिश  का अनुमान
गुजरात क्षेत्र में आज यानी 01 जुलाई, 2024 को अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी (115.5-204.4 मिलीमीटर) वर्षा होने की अत्यधिक संभावना है. सौराष्ट्र, कोंकण एवं गोवा में 01 जुलाई, 2024 को अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी वर्षा (115.5-204.4 मिलीमीटर) हो सकती है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement