
उत्तर भारत में गर्मी की दस्तक के बाद एक बार फिर तापमान में गिरावट आने के आसार हैं. इसके साथ ही पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी का सिलसिला भी जारी है. लेकिन एक और पश्चिमी विक्षोभ के चलते जल्द ही तापमान फिर बढ़ने लगेगा और गर्मियों के मौसम की शुरुआत हो जाएगी. आइये जानते हैं, आज यानी 12 फरवरी को देश के मौसम का हाल कैसा रहेगा.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
देश की राजधानी दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान घटकर 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री रह सकता है. वहीं, दिन के वक्त दिल्ली में आज तेज हवाएं चल सकती हैं. 12 से 16 फरवरी तक दिल्ली में तेज हवाएं चल सकती हैं. सोमवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान और गिरकर 9 डिग्री तक पहुंच सकता है और अधिकतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
दिल्ली में कितना रहेगा तापमान?
उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान आज 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री रह सकता है. लखनऊ में भी 12 और 13 फरवरी को तेज हवाएं चल सकती हैं. अगर गाजियाबाद की बात करें तो न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. गाजियाबाद में भी तेज हवाएं चल सकती हैं. गाजियाबाद में 12 से 15 फरवरी तक तेज हवाएं चल सकती हैं.
पहाड़ों पर बर्फबारी
इसके अलावा जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी जारी रह सकती है. उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है. बता दें कि लगातार हो रही बर्फबारी से जम्मू कश्मीर में हिमस्थल की भी चेतावनी जारी की गई है.
इन इलाकों में बढ़ेगी ठंड
अरुणाचल प्रदेश में अगले 48 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. अगले दो दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट आ सकती है. मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद हवा की दिशा दक्षिण-पश्चिम से बदलकर उत्तर-पश्चिम हो जाएगी. इससे अगले दो से तीन दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों सहित पूरे राजस्थान में तापमान में गिरावट आ सकती है.