Advertisement

Weather Forecast: दिल्ली में आठ सितंबर तक बारिश के आसार, कई राज्यों में बाढ़ का कहर जारी

Weather Forecast Latest Updates: भारतीय मौसम विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में आठ सितंबर तक बारिश की संभावनाएं हैं. वहीं आज यूपी दिल्ली और राजस्थान के कई इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है.

Weather Forecast Latest Updates: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट Weather Forecast Latest Updates: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST

देश के कई राज्य इस वक्त बाढ़ का कहर झेल रहे हैं. बिहार के करीब 16 जिले बाढ़ के कारण प्रभावित हैं. इन सबके बीच मौसम विभाग ने आज एक बार फिर दिल्ली सहित कई राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. दिल्ली में देर रात हुई बारिश से मौसम एक बार फिर सुहावना हो गया है. दिल्ली मौसम विभाग ने 8 तारीख तक के लिए राज्य में येलो अलर्ट जारी किया है. 

Advertisement

अगले कुछ घंटों में बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, पूर्वी-दिल्ली, प्रीत-विहार, पानीपत, सफीदो, करनाल, कैथल, फतेहाबाद, आदमपुर, बरवाला, नरवाना (हरियाणा) के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश हो सकती है.

यूपी और राजस्थान के कई इलाकों में बारिश के आसार

मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि अगले 2 घंटों के दौरान इंदिरापुरम, गाजियाबाद, कांधला, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, देवबंद, गंगोह (यूपी), सिद्धमुख, भादरा, सादुलपुर (राजस्थान) और आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है.

बाढ़ की मार झेल रहा बिहार

बिहार के करीब 16 जिलों में बाढ़ ने हाहाकार मचाया हुआ है. समस्तीपुर में बागमती नदी में बाढ़ के पानी के कारण से रेल परिचालन भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. वैशाली जिले के हरिवंशपुर गांव बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित है. गांव में चारों तरफ पानी भरा हुआ है. दरअसल, वैशाली जिला में गंडक समेत छोटी-बड़ी सभी नदियां उफान पर है जिसके कारण जिले के कई इलाके ऐसे वक्त पानी में डूबे हुए हैं. बिहार में बाढ़ से हालात इतने गंभीर हो चुके हैं कि वैशाली जिले के लालगंज प्रखंड स्थित रेफरल अस्पताल पिछले एक सप्ताह से जलमग्न है.

Advertisement

असम के कई जिले बाढ़ से प्रभावित

गुवाहाटी से गुजरने वाली ब्रम्हपुत्र नदी में आई बाढ़ के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. असम के डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथोरिटी की रिपोर्ट के अनुसार असम के करीब 21 जिलो में बाढ़ का प्रकोप बना हुआ है और 3 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. मोरीगांव जिले के 251 गांवों के लगभग 60,000 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. गांव के लोगों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement